एक्ट्रेस रेखा का बंगला सील करने के बाद बीएमसी (बृहन्नमुंबई नगरपालिका निगम) ने अब उनके पड़ोसमें रहने वाली फिल्ममेकर जोया अख्तर की इमारत को भी कंटेनमेंट जोन बनाते हुए सील कर दिया है। बीएमसी ने ये कदम एहतियातन उठाया है।
शनिवार को रेखा के घर का सिक्योरिटी गार्ड कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद अब इसी इलाके के चार और गार्ड की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिसके बाद बीएमसी ने सावधानी बरतते हुए जोया की बिल्डिंग को भी सील कर दिया और उसके बाहर कंटेनमेंट जोन का बैनर लगा दिया।
बैनर पर लिखा- यहां प्रवेश प्रतिबंधित
जोया के घर के बाहर लगे बैनर में लिखा है, ‘इस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है, क्योंकि यहां रहने वाले व्यक्ति की कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित है और नियमों का उल्लंघन दंडनीय है।’
उसमें आगे लिखा है, ‘सामाजिक दूरी बनाए रखें और सुरक्षित रहें।’ इसके साथ ही उसमें आपातकालीन स्थिति के लिए कोविड-19 हेल्पलाइन नंबरों का भी उल्लेख किया गया है। जोया का बंगला रेखा के बंगले के बिल्कुल बगल में है।
इलाके के कुल पांच गार्ड संक्रमुित हुए
इससे पहले शनिवार को रेखा के बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके में स्थित बंगलो ‘सी-स्प्रिंग्स’ का सुरक्षा गार्ड कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद बीएमसी ने उसे कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरे इलाके को सैनिटाइज किया था। इसी बीच मंगलवार को इलाके के चार अन्य गार्ड्स के भी संक्रमित होने की खबर आ गई। बताया जा रहा है कि ये गार्ड्स नियमित रूप से एक-दूसरे से मिलते थे, जिसकी वजह से संक्रमित हो गए।
सारा अली खान का ड्राइवर भी निकला संक्रमित
सारा अली खान ने भी अपने एक स्टाफ मेंबर के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर दी। उन्होंने बताया कि उनका ड्राइवर कोरोना संक्रमित निकला है, हालांकि परिवार के बाकी सदस्य और अन्य स्टाफ मेंबर्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पहले आमिर खान, करण जौहर, बोनी कपूर के घर काम करने वाले लोग भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।