तलाक की मांग कर रहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया उर्फ अंजना आनंद किशोर पांडे ने अभिनेता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनकी मानें तो जब वे नवाज को डेट कर रही थीं, तब उनका कई लड़कियों के साथ अफेयर था। यहां तक कि शादी के बाद भी नवाज के अफेयर्स का सिलसिला बंद नहीं हुआ।
रिश्ते में शुरुआत से ही समस्याएं थीं
पिंकविला से बातचीत में आलिया ने कहा कि वे नवाज को 2003 से जानती हैं। वे कहती हैं- हमने लिव इन में रहना शुरू कर दिया था। उनका भाई शम्स भी साथ रहता था। हमने एक फिल्म में साथ काम किया था। धीरे-धीरे हमें प्यार हुआ और एक-दूसरे से अटैच हो गए।
फिर हमारी शादी हो गई। समस्याएं शुरुआत से ही थीं। लेकिन मैंने सोचा कि मैं इन्हें रोक दूंगी। हालांकि, 15-16 साल बीतने के बाद भी मेरी मानसिक प्रताड़ना बंद नहीं हुई।
‘शादी से पहले, बाद में खूब झगड़ा हुआ’
आलिया ने नवाज के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के बारे में बताते हुए चौंकाने वाले खुलासे किए। वे कहती हैं- मुझे बहुत अच्छे से याद है कि जब हम डेट कर रहे थे और हमारी शादी होने वाली थी, तब नवाज किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे। इसे लेकर शादी से पहले और बाद में हमारा खूब झगड़ा हुआ।
जब मैं प्रेग्नेंट थी तो चेकअप के लिए मुझे खुद कार ड्राइव करके जाना पड़ता था। मेरी डॉक्टर ने मुझसे कहा था कि मैं पागल हूं और पहली ऐसी महिला हूं, जो डिलीवरी कराने के लिए अकेली आई हूं। जब मैं लेबर पैन में थी, तब मेरा पति मेरे साथ नहीं था। वह अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था। मैं सब जानती थी, क्योंकि मेरे पास फोन बिल के स्टेटमेंट आते थे।
खुद नवाज के भाई ने खोली थी उनकी पोल
आलिया के मुताबिक, नवाज का भाई शम्स उन्हें उनके स्वभाव के बारे में बताता था। वे कहती हैं- शम्स ने मुझे फोन के बिल दिए थे। उन्होंने (नवाज) तीन-चार साल तक लड़कियों से बात की। मैं उनके साथ 6 साल रही। लेकिन उनके अंदर कोई इमोशन नहीं थे। यहां तक कि मेरी फर्स्ट डिलीवरी को लेकर भी नहीं।
छोटी-छोटी वजह थीं, जिनके चलते मैंने उन्हें छोड़ने का फैसला लिया। डिलीवरी के बाद जब मैं घर आई तो पता चाला कि कुछ लड़कियां थीं, जो मेरी गैरमौजूदगी में मेरे घर रह रही थीं। मुझे नवाज के सभी रिलेशनशिप्स के बारे में उनके अपने भाई (शम्स) ने बताया।
वह मुझसे उनकी सभी प्राइवेट डिटेल साझा करता था। वह मुझसे कहा था ‘छत पे देखके आओ तुम’। मैंने नवाज को नहीं बताया कि मुझे यह सब शम्स से पता चला। लेकिन हम लड़ते-झगड़ते रहे।
‘नवाज के भाई ने थप्पड़ मारा था’
इसी इंटरव्यू में आलिया ने यह खुलासा भी किया कि एक बार नवाज के भाई ने उनपर हाथ उठाया था। आलिया ने कहा- नवाज के दो-तीन भाई हैं, जो पूरी तरह मेंटल हैं। उनके पास दिमाग नहीं है और जिस तरह के माहौल में वे बड़े हुए हैं, उसने उन्हें ऐसा बना दिया।।
उनके परिवार में महिलाओं की बिल्कुल इज्जत नहीं है। वे जब चाहें तब, महिलाओं को पीटने लगते हैं। उनके भाई अयाज ने अपनी और दूसरों की बीवियों की पिटाई की। वह मुझे भी पीटना चाहता था। उसने एक बार मुझे चांटा मारा था।
मेरी बेटी को लेकर कोई बड़ी बात हो गई थी, जिसके खिलाफ मैंने आवाज उठाई। मैंने इससे पहले कभी उनके खिलाफ कुछ नहीं नबोला। मैं इस बारे में बाद में बात करूंगी। मुझे सिर्फ इसलिए चांटा मारा गया, क्योंकि मैंने विरोध किया था।
‘नवाज ने कभी मेरा सपोर्ट नहीं किया’
आलिया की मानें तो नवाज ने कभी उन्हें सपोर्ट नहीं किया। वे कहती हैं- वे हमसे कुछ फ्लोर्स ऊपर थे। लेकिन उनकी समस्या यह है कि वे हमेशा गलत चीजों को सपोर्ट करते हैं। जब मेरे और भतीजी साशा के साथ यह सब हुआ, तब उन्होंने उन लोगों को सपोर्ट किया, जिन्होंने गलत किया था। इसी वजह से कई महिलाओं ने उनके भाईयों का साथ छोड़ दिया।
मई में आलिया ने भेजा था तलाक का नोटिस
मई में आलिया ने नवाज को ईमेल एयर व्हाट्सऐप पर लीगल नोटिस भेजकर उनसे तलाक की मांग की थी। दोनों की शादी 10 साल पहले हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। 2017 में नवाज और आलिया के बिगड़ते रिश्ते को लेकर खबरें आई थीं। हालांकि, उस समय दोनों ने इन खबरों का खंडन किया था।