बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंपकर्मी से चार लाख रुपए लूटे

केएन काटजू मार्ग इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से 4 लाख 10 हजार रुपए लूट लिए। हादसे के वक्त पीड़ित युवक कैश बैंक में जमा करवाने के लिए जा रहा था। पुलिस ने पीड़ित युवक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक दिन पहले ही पैट्रोल पंप मालिक को बोला गया था कि अगर वो पैसे जमा करवाने किसी को भेजते हैं तो जरूर पुलिस को जानकारी दें। जिससे बाइक व अन्य वाहन पर पुलिस वाले उनके कर्मचारियों के साथ जा सके।

जानकारी के मुताबिक पीडि़त सचिन शेखर ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-16 स्थित पेट्रोल पंप पर नौकरी करता है। मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे वह अपनी बाइक से पेट्रोल पंप मालिक से 4 लाख 10 हजार रुपए बैग में लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए निकला था। जब वह केनरा अपार्टमेंट, सेक्टर-16 रोहिणी के पास से जा रहा था।

अचानक पीछे से 2 बाइक पर बदमाश आए। जिन्होंने उसकी बाइक को जबरन रोक लिया। बदमाशों ने उससे जब बैग छीनने की कोशिश की तो उसने इसका विरोध किया। बदमाश उसे जान से मारने की धमकी देकर बैग लूटकर मौके पर से फरार हो गए। जिनका उसने शोर मचाकर काफी दूरी तक पीछा भी किया था। लेकिन बदमाश मौके पर से फरार होने में कामयाब हो गए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today