स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में रियाल मैड्रिड ने ग्रेनाडा को हराकर खिताब की दावेदारी मजबूत कर ली है। रियाल ने ग्रेनाडा पर 2-1 से जीत दर्ज की है। टीम के लिए फरलेंड मेंडी ने 10वें और करीम बेंजेमा ने 16वें मिनट में गोल किए। ग्रेनाडा के लिए अकेला गोल डार्विन मशी ने 50वें मिनट में किया।
पॉइंट टेबल में रियाल 36 मैच से 83 अंक के साथ टॉप पर है। टीम 34वीं बार लीग चैम्पियन बनने से सिर्फ एक जीत दूर है। वहीं, बार्सिलोना के इतने ही मैच से 79 पॉइंट हैं। दोनों टीमों के अब 2-2 मैच बाकी हैं।
ईपीएल में मैन. यूनाइटेड और साउथैम्प्टन के बीच का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा
इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड और साउथम्प्टन का मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। आखिरी क्षणों में साउथैम्प्टन के माइकल ओबाफेमी (90+6) के बूट से आए गोल के कारण उसकी जीत ड्रॉ में तब्दील हो गई।