वर्ल्ड स्नैक डे पर जहरीले सांपों को हाथ में लेकर केक काटा और उन्हें खिलाने की कोशिश की; अब फॉरेस्ट ऑफिसर सवाल उठा रहे

16 जुलाई को मनाए गए वर्ल्ड स्नैक डे पर सांप को केक खिलाने का मामला सामने आया है। घटना जमशेदपुर की है। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सांप को पकड़ने वाले समूह की महिला मेंबर टीम के साथ केक काटकर सांप को खिलाते हुए नजर आ रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आईएफएस अधिकारी रमेश पांडे और कई सोशल मीडिया यूजर्स सांप के साथ हुई इस घटना पर सवाल उठा रहे हैं।आईएफएस अधिकारी रमेश पांडे ट्विटर पर लिखते है, आज भी संरक्षण का महत्व समझाने के लिए सोसायटी को शिक्षित करने की जरूररत है। वहीं अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने इस हरकत को शर्मनाक बताया है। वे लिखते हैं, ऐसा करना पागलपन है। अगर जीवों को बचाने वाले ही उनके साथ ऐसा बर्ताव करेंगे तो उनके लिए इनसे ज्यादा खतरनाक और कौन हो सकता है।

######

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Jamshedpur Snake Rescuers Cut Cake Feed it to Them on World Snake Day twitter user raising questions over the incident