कैडबरी बनाने वाली कंपनी मोंडलिज के क्रंची, ट्रविल और विस्पा बार्स सहित दूसरे लोकप्रिय ट्रीट की कैलोरी में अब कमी की जाएगी। कंपनी ने कहा है कि अब चार पैक में बेचे जाने पर 200 से अधिक कैलोरी नहीं होगी। हालांकि, इनकी कीमतें वही रहेंगी। अलग से बेचे जाने वाले बार्स पर यह बदलाव लागू नहीं होगा। यह 2021 के अंत तक लागू होगा।
चॉकलेट के प्रशंसकों ने कंपनी के इस नए फरमान की खिंचाई करनी शुरू कर दी है। वे ट्विटर पर एक्टिव हो गए हैं। इसे ‘सिकुड़न'(shrinkflation) का नाम भी दे दिए हैं। ऐसा इसलिए क्यों कि अब कंपनी कीमत कम करने के बजाय अपने उत्पादों का वजन कम (shrink) करेगी।
अब 200 से ज्यादा नहीं होगी कैलोरी
बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक, क्रंची, ट्रविल और विस्पा बार समेत सभी मशहूर ट्रीट्स में चार पैक में बेचे जाने पर प्रत्येक में 200 से अधिक कैलोरी नहीं होगी। हालांकि, कीमत वही रहेगी। इंडिविजुअल्स तौर पर बेचे जाने पर बार्स नहीं बदलेंगे।
मोंडलिज इंटरनेशनल में यूके के प्रबंध निदेशक लुईस स्टिगेंट ने कहा कि मोटापा बहुत बड़ी समस्या है। इससे निपटने में हमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए। यही वजह है कि हम कंज्यूमर्स की पसंद के साथ समझौता किए बिना कैलोरी कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कंज्यूमर ने पूछा – ‘लाभ या स्वास्थ्य?’
बता दें कि कंपनी के इस फैसले से लोगों में नाराजगी है। ट्विटर पर लोग कंपनी पर आरोप लगा रहे हैं। कंज्यूमर्स का कहना है कि कंपनी स्वास्थ्य के लिए नहीं बल्कि अपने लाभ के लिए यह फैसला लिया है।
एक यूजर ने ट्वीट किया कि कैडबरी को अपने डबल डेकर बार का नाम बदलकर मिनी बस कर देना चाहिए। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि कैडबरी यह कहने की कोशिश कर रही है कि बदलाव स्वास्थ्य कारणों से है। जबकि यह स्पष्ट रूप से लाभ के मार्जिन के लिए किया गया है।