उत्तर प्रदेश की नोएडा एसटीएफ को गुरुवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। बल ने मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी अबु सलेम और खान मुबारक के सहयोगी गजेंद्र सिंह को सेक्टर-20 से गिरफ्तार किया है। उसने वर्ष 2014 में दिल्ली के एक कारोबारी से प्रॉपर्टी के नाम पर 1.80 करोड़ रुपए हड़प लिए और जब पैसे वापसी का दबाव पड़ने लगा तो खान मुबारक के शूटर्स से फायरिंग करा दी थी।
इस शूटिंग के लिए गजेंद्र ने खान मुबारक को 10 लाख रुपए जिस माध्यम से दिए थे वो मनी ट्रेल भी मिली है। गजेंद्र खान मुबारक और अबु सलेम के पैसे दिल्ली एनसीआर में प्रॉपर्टी में भी लगाता है। सेक्टर-20 थाने के दो मुकदमों में गजेंद्र फरार भी चल रहा था। पिछले महीने पटियाला कोर्ट ने गैंगस्टर अबु सलेम को एक कारोबारी से पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के जुर्म में सात साल जेल की सजा सुनाई थी। 16 साल पुराने इस मामले में अदालत ने सलेम पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी किया था।