ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 83-84 चौक के पास स्थित शराब के ठेके पर बुधवार रात दो बाइक सवार बदमाश पहुंचे। इन्होंने सेल्समैन से दो बियर की बोतलें मांगीं। सेल्समैन ने बोतलें निकालकर काउंटर पर रख दिया। बोतलें ठंडी न होने से सेल्समैन से बातचीत होने लगी। इसी दौरान एक बदमाश ने सेल्समैन को गोली मार दी। गोली पेट में लगी। इससे सेल्समैन नीचे गिर गया। आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। थाना बीपीटीपी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा है।
जांच अधिकारी एएसआई बलराम ने बताया कि ठेके पर तिगांव निवासी धर्मेंद्र सेल्समैन है। बुधवार रात करीब 9.30 बजे वह ठेका बंद घर जाने की तैयारी में थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और उनसे बियर की दो बोतलें मांगीं। धर्मेंद्र ने बीयर की दो बोतलें निकालकर काउंटर पर रख दिया। बियर ठंडी न होने को लेकर बातचीत होने लगी। बात बढ़ने पर एक बदमाश ने हथियार निकालकर उन्हें गोली मार दी। गोली धर्मेंद्र के पेट में लगी। जांच अधिकारी के अनुसार ठेके पर सीसीटीवी कैमरें नहीं लगे हैं। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।