अतिक्रमण करने व करवाने पर निगम ने सील की 100 दुकानें, लॉकडाउन कर धरना पर बैठे व्यापारी

शहर के सबसे प्राचीन सदर बाजार में गुरुवार सुबह नगर निगम द्वारा लगभग 100 दुकानों को सील कर दिया गया। सीलिंग की अबतक की सबसे बड़ी यह कार्रवाई उन दुकानों पर की गई, जिनके दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर अतिक्रमण किया जा रहा था या रेहड़ी-पटरी के माध्यम से अतिक्रमण करवाया जा रहा था। सीलिंग के विरोध में बाजार के दुकानदार मुख्य गली में धरना पर बैठ गए।

दुकानदारों ने जुर्माने की राशि नहीं देने और अनिश्चितकाल तक बाजार में लॉकडाउन रखने की चेतावनी दी। गुरुवार सुबह 5:30 बजे निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव अंतिल के नेतृत्व में निगम की इनफोर्समैंट टीम भारी पुलिस बल के साथ सदर बाजार में पहुंची। इससे पहले कि व्यापारी एकजुट हो पाते, टीम ने पहले से चिन्हित की गई उन 100 दुकानों को सील कर दिया, जिनके बाहर अतिक्रमण रहता है। इन दुकानों को 2 हजार रुपए की सुरक्षा राशि जमा करवाने के बाद ही सील मुक्त किया जाएगा। सीलिंग की सूचना मिलते ही दुकानदारों में खलबली मच गई। सभी दुकानदार एकजुट होकर गली में धरने पर बैठ गए। दुकानदारों ने नगर निगम को असहयोग व टकराव की चेतावनी दी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

गुड़गांव. सदर बाजार में सीलिंग की कार्रवाई, धरना पर बैठे व्यापारी।