खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू के खिलाफ पाकिस्तान दूतावास के बाहर किया जागो पार्टी ने विरोध प्रदर्शन

गृहमंत्रालय की ओर से आतंकवादी घोषित किए गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ दिल्ली में जागो पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। जागो पार्टी के प्रमुख मंजीत सिंह जीके ने गुरपतवंत सिंह पन्नू को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बताते हुए गुरुवार को पाकिस्तान दूतावास के बाहर अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस ने धारा 144 का हवाला देकर प्रदर्शनकारियों को चाणक्यपुरी थाने पर रोका।

दरअसल पंजाब को भारत से अलग कराने की मुहिम चला रहे अमरीका के सिख अधिकारवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने 19 जुलाई को दिल्ली में जनमत संग्रह करवाने का ऐलान किया है। इसके लिए बाकायदा आतंकवादी सिख फॉर जस्टिस के जरनल कौंसिल गुर पतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में दिल्ली को खालिस्तान बनाने का हवाला देते हुए गुरुद्वारा शीशगंज साहिब व गुरुद्वारा बंगला साहिब में रेफरेंडम 20-20 के लिए अरदास करने का ऐलान किया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


नई दिल्ली में पाक दूतावास के बाहर प्रदर्शन करते जागो पार्टी के समर्थक।