चरखी दादरी में 99 फीसदी तो गुड़गांव में महज 57 फीसदी कोरोना मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग हुई

हरियाणा में अनलॉक-2 का 17वां दिन है। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में कुल संक्रमित का आंकड़ा 24 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं,एक चिंता की बात ये भी है कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए की जा रही कांटेक्ट ट्रेसिंग के मामले में चरखी दादरी पहले स्थान पर है तो गुरुग्राम सबसे पीछे है। इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर सप्ताह सभी जिलों की कोरोना से जुड़ी समीक्षा रिपोर्ट में हुआ है।

चरखी दादरी में 99 फीसदी मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई है। वहीं कुरुक्षेत्र और यमुनानगर दूसरे स्थान पर है। यहां 98 फीसदी की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई है। सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों वाले जिलों में शामिल फरीदाबाद में 91 फीसदी मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई है। वहीं बात करें सोनीपत की तो यहां 82 फीसदी की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई है। स्वास्थ्य विभाग को कांटेक्ट ट्रेसिंग में इसलिए दिक्कत आ रही है कि बहुत से लोगों के पते, उनके मोबाइल नंबर सहीं नहीं मिल रहे। इस वजह से ऐसे लोगों की तलाश नहीं हो पा रही। कांटेक्ट ट्रेसिंग से संक्रमण का खतरा कम किया जा सकता है।

जिला कितने फीसदी कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई
चरखी दादरी 99 फीसदी
कुरुक्षेत्र और यमुनानगर 98 फीसदी
जींद 97 फीसदी
भिवानी 95 फीसदी
झज्जर 94 फीसदी

करनाल

92 फीसदी
फरीदाबाद 91 फीसदी
फतेहाबाद 91 फीसदी
रोहतक 89 फीसदी
कैथल 85 फीसदी
अम्बाला 83 फीसदी
सोनीपत 82 फीसदी
पंचकूला 79 फीसदी
पानीपत और महेंद्रगढ़ 71 फीसदी
सिरसा 69 फीसदी
पलवल 66 फीसदी
रेवाड़ी 65 फीसदी
हिसार 63 फीसदी
गुड़गांव 57 फीसदी

अब तक 322 मरीजों की कोरोना से मौत

प्रदेश में अभी तक 322 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 236 पुरुष और 86 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 110, फरीदाबाद में 104, सोनीपत में 24, रोहतक में 16, पानीपत में 10, करनाल में 8-8, हिसार में 7, अंबाला, रेवाड़ी व पलवल में 6-6, भिवानी व झज्जर में 5-5, नूंह व जींद में 4-4, यमुनानगर में 2 तथा फतेहाबाद, सिरसा, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

करनाल में कोरोना जांच के लिए एक व्यक्ति का सैंपल लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम।