सियासत राजस्थान की है। लेकिन पटकथा हरियाणा में लिखी जा रही है। कांग्रेस के विधायकों से जुड़ा एक कथितऑडियोवायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस की एसओजी जांच के लिए हरियाणा के मानेसर पहुंच गई है, जहां कांग्रेस के बागी विधायक ठहरे हुए हैं। रिजॉर्ट के बाहर हरियाणा पुलिस द्वारा करीब आधे घंटे तक एसओजी को रोके जाने के बाद एंट्री दे दी गई। हरियाणा पुलिस ने पूछताछ के बाद अंदर जाने दिया है।
एसओजी की टीम जैसे ही आईटीसी रिजॉर्ट के बाहर पहुंची थी तो हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक लिया था। चार सदस्यों की एसओजी को काफी देर रोके रखा गया।हरियाणा पुलिस ने उन्हें कागजात दिखाने को कहा।एक पुलिस प्रॉसिजर फोलो करने के बाद ही उन्हें अनुमति दी गई। हरियाणा पुलिस की टीम रिजॉर्ट में नहीं गई है।
स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने भी की थी रिजॉर्ट में एंट्री की कोशिश
रिजॉर्ट के अंदर आम आदमी की तो एंट्री है ही नहीं, लेकिन नेताओं को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने अंदर जाकर बागी विधायकों से बातचीत का प्रयास किया था। लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ये कह रहे हैं कि होटल निजी हैं, कोई भी आकर रूक सकता है लेकिन रिजॉर्ट के बाहर लगा पुलिस का पहरा कुछ और ही संकेत दे रहा है।