एक दिन में 34 हजार से ज्यादा केस बढ़े, 17 हजार लोग ठीक भी हुए; 676 की मौत, बिहार में कोरोना मामलों की समीक्षा करेगा केंद्र; देश में अब तक 10.40 लाख केस

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक 10 लाख 40 हजार 391लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 6 लाख 54हजार 56 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 26 हजार 285 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 3 लाख 59 हजार 657 मरीजों का इलाज चल रहा है।ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

शुक्रवार को 34 हजार 754 नए केस बढ़े। राहत की बात है कि 17 हजार 454 लोग ठीक भी हुए। 676 लोगों ने जान गंवा दी। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में8,308 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद तमिलनाडु में4,538 और कर्नाटक में3,693 नए मामले बढ़े।

इस बीच, केंद्र सरकार ने बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। सरकार ने बिहार में विशेषज्ञों की एक टीम भेजकर कोरोना मामलों की समीक्षा कराने का फैसला लिया है। यह टीम बिहार सरकार को कोरोना से निपटने में मदद भी करेगी।

उधर, बंगाल में 6 शहरों से आने वाली फ्लाइट पर रोक 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। कोलकाता एयरपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, नागपुर और अहमदाबाद से उड़ानों के आगमन पर लगाए गए अस्थायी प्रतिबंध को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।

LIVE UPDATES :

  • केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने तिरुवनंतपुरम में संक्रमण के कम्यूनिटी फैलाव की बात स्वीकार कर ली। मीडिया से बातचीत करते हुए विजयन ने कहा कि कुछ तिरुवनंतपुरम के कोस्टल एरिया मसलन पुंथूरा, पुलूविला जैसे इलाकों में कोरोना का कम्यूनिटी प्रसार शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। केरल में अब तक 10,276 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • कर्नाटक के मंत्री आर अशोक ने बेंगलुरु में लॉकडाउन नहीं बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि शहर में लॉकडाउन 14 जुलाई रात 8 बजे से लागू है जो 22 जुलाई की सुबह पांच बजे तक रहेगा। इसके बाद लॉकडाउन बढ़ाने का अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।
  • महाराष्ट्र में ठीक 120 दिन पहले 17 मार्च को कोरोना संक्रमण से पहली मौत हुई थी। अब राज्य में यह आंकड़ा 11 हजार के पार हो गया है। यहां औसतन हर दिन 93 लोगों ने दम तोड़ा है।
  • भारतीय दवा कंपनी जायडस कैडिला को कोरोना के इलाज के लिए उसकी दवा पेगाइलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा -2 बी के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी मिल गईहै। यह मंजूरी मैक्सिको स्थित रेग्युलेटरी अथॉरिटी कोफेप्रिस ने दी है। कंपनी ने कहा है कि उसने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से भी ट्रायल की मंजूरी मांगी है।
  • सूरत-अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र टीम यहां के दौरे पर पहुंची है। इस टीम में आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम भार्गव, एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया समेत 4 सदस्यशामिल हैं।
  • आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी में दाखिले के लिए ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (जैब) ने बड़ा फैसला लिया है। इस बार जेईई क्वालीफाई करने वाले छात्रों को सीधा देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंगसंस्थानों में दाखिला मिल जाएगा। 12वीं के न्यूनतम अंकों कीअनिवार्यता नहीं होगी।जैब के इस फैसले की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विट करके दी। उन्होंने लिखा,कोरोना संकट और बोर्ड की पूरी परीक्षा न हो पाने के चलते जैब ने यह फैसला लिया है। मंत्रालय की तरफ से अभी पूरी जानकारी आना बाकी है।
  • उत्तरप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया कि यूपी में एक तरफ कोरोना की रफ्तार बहुत तेज हो रही है और दूसरी तरफ पूरे यूपी से बंदइंतजामी की खबरें आ रही हैं।

  • उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट करके अनुमान जताया है कि देश में 10 अगस्त तक 20 लाख से ज्यादा मामले होंगे।

एक हफ्ते में 2 लाख से ज्यादा केस, लेकिन एक्टिव केस करीब 66हजार बढ़े

बीते एक हफ्ते में देश में संक्रमण के2.10 लाख से ज्यादा केस आए, लेकिन इस दौरान 1.40 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो गए। ऐसे में संक्रमितों की संख्या (एक्टिव केस) में सिर्फ 65 हजार 881 की बढ़ोतरी हो पाई।

तारीख केस आए ठीक हुए एक्टिव केस बढ़े
10 जुलाई 27762 20289 6676
11 जुलाई 27757 19981 7227
12 जुलाई 29106 10408 18198
13 जुलाई 28176 9952 17683
14 जुलाई 29917 8351 20977
15 जुलाई 32607 11347 20646
16 जुलाई 35468 11920 22867

कुल 210793 140641 65881

5 राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश:राज्य में शुक्रवार कोकोरोना के 704 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21082 पहुंच गया है।कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5870 है।बीते 24 घंटेमें सबसे ज्यादाइंदौर में 129, भोपाल में 128, ग्वालियर में 162, सीहोर 150 में नए कोरोना मरीज सामने आए।9 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।इसी के साथ यहां मरने वालों का आंकड़ाअब 698 हो गया है।

महाराष्ट्र: राज्य में शुक्रवार को8308 नए मामले सामने आए। इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर2 लाख 92 हजार 589 हो गया है।ऐसा तीसरी बार हुआ है जब राज्य में एक दिन में कोरोना केआठ हजार से अधिक नये मामले सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटे मेंकोविड-19 से 258 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11 हजार 452 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिन में कुल 2217 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 60 हजार 357 हो गई।राज्य में फिलहाल 1 लाख 20 हजार 780 एक्टिव केस हैं।अभी तक राज्य में 14 लाख 84 हजार 630 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है।

उत्तरप्रदेश: राज्य में शुक्रवार कोसंक्रमितों का आंकड़ा45 हजार के पार हो गया।कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या भी बढ़कर अब 1100 के करीब जा पहुंची है। पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के कुल 1733 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 45 हजार 163 हो गई है।

कुल संक्रमितों में से 27 हजार 634 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 16 हजार 445 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 1084 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 54 हजार 207 सैंपल्स की जांच की गई।

राजस्थान: शुक्रवार को राज्य में615 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या 27789 हो गई है। इस बीच, आठ मौतों के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 546 हो गया। 6617 सक्रिय मामले हैं। वहीं, अजमेर में 99 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। एक साथ इतने मरीज सामने आने का अजमेर में यह पहला मौका है।

बिहार: राज्य में शुक्रवार को 1,742 कोरोनामरीजों की पुष्टि हुई।अब तक 23,300 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।राज्य में अब तक 14,997 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

पटना जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 99 मरीजोंकी पुष्टि हुई है, जिससे पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,245 हो गई है।कोरोना से पिछले 24 घंटे में 896 लोग स्वस्थ हुए हैं।बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 65.41%है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

फोटो मुंबई के दादर इलाके की है। यहां एक मेडिकल कैंप में स्वाब सैंपल लेने से पहले बच्चे की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच करता स्वास्थ्यकर्मी। मुंबई में संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है और 5 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।