36 ओवर के मैच में 3 टीमें एक साथ उतरीं; किंगफिशर्स का 6 ओवर में स्कोर 56/2, एबी डीविलियर्स की टीम ने 1 विकेट पर 66 रन बनाए

कोरोनावायरस के बीच दक्षिण अफ्रीका में सॉलिडैरिटी कप के तहत एक्सपेरिमेंटल मैच खेला जा रहा है। इस 36 ओवर के मैच में थ्रीटीसी फॉर्मेट के तहत तीन टीमें एक साथ खेल रही हैं। मैच में 18-18 ओवर के दो हाफ टाइम हैं। इसमेंहर एक टीम को दोनों हाफ मैच6-6 ओवर खेलना है।पहले हाफ में सबसे पहलेकिंगफिशर्स-काइट्स के बीचटक्करहुई। दूसरी बार मेंईगल-काइट्स और फिर तीसरे मुकाबले में किंगफिशर्स-ईगल्स आपस में मैच खेल रहे हैं। पहले हाफ के तीसरे मैच में काइट्स टीम टॉस जीतकर ईगल्स के खिलाफ बल्लेबाजी कर रही है।

सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेले जाने वाले इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के 24 मशहूर खिलाड़ियों नेहिस्सा लिया है। तीनों टीमों में ईगल्स के कप्तान एबी डीविलियर्स, काइट्स के क्विंटन डी कॉक और किंगफिशर्स की कमान रीजा हेंड्रिक्स संभालेंगे। सभी टीम में 8-8 खिलाड़ी हैं।सभी खिलाड़ी और स्टाफ मैदान पर मास्क पहनकर उतरे। मैच में कोरोना गाइडलाइंस का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

मैच का पहला हाफ

किंगफिशर्स का स्कोर56/2:पहले मैच में किंगफिशर्सके कप्तान रीजा हैंड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 56 रन बना लिए हैं। पारी में जानेमैन मिलाने 16 बॉल पर 31 और रीजा ने 16 ही गेंद पर 20 रन की पारी खेली। जबकिटेम्बा बावुमा और एनरिक नोर्त्जे को 1-1 विकेट मिला।

ईगल्स का स्कोर66/1: दूसरे मुकाबले में किंगफिशर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच मेंएबी डिविलियर्स की टीम ईगल्स ने 6 ओवर में1 विकेट पर 66 रन बनाए। टीम के लिए एडेन मार्कराम ने 23 बॉल पर 47 रन की पारी खेली। अकेला विकेटग्लेंटन स्टुअरमैन ने लिया। उन्होंनेरैसी वान डे डुसेन को 8 रन पर बोल्ड किया।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट को सपोर्ट
आज नेल्सन मंडेला का भी दिन है। ऐसे में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका बोर्ड (सीएसए) ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘‘खेल में दुनिया बदलने की ताकत है। उसमें इंस्पायर करने वाली शक्ति है। इसमें वह ताकत है, जो लोगों को एक तरीके से एकजुट रखती है। यह ताकत बहुत कम लोगों में होती है।’’ यह बात मंडेला ने ही कही थी। सीएसए ने रंगभेद के खिलाफ ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट का सपोर्ट किया। साथ ही कैप्शन में हैशटैग के साथ ब्लैक लाइव्स मैटर भी लिखा।

रबाडा की जगह क्विंटन डी कॉक को किंगफिशर्स की कप्तानी

पहले किंगफिशर्स की कप्तानी कैगिसो रबाडा करने वाले थे, लेकिन पारिवारिक वजहों से वह यह मैच नहीं खेल रहे हैं।ईगल्स के सिसांडा मगाला भी परिवारिक सदस्य की मौत की वजह से इसमें हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इसके अलावा क्रिस मॉरिस ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। इन तीनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट भी तय कर दिए गए हैं।

रबाडा की जगह पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी के बेटे थांडो एंटिनी किंगफिशर्स टीम का हिस्सा होंगे।मगाला की जगह बोर्न फॉरट्यूइन ईगल्स की तरफ से खेलेंगे। जबकि टीम की कमानक्विंटन डी कॉक को सौंपी गई।

स्पॉन्सरशिप से मिला पैसा हार्डशिप फंड में डाला जाएगा

तीनों टीमों को स्पॉन्सरशिप से हासिल होने वाला पैसा क्रिकेटर्स के लिए बनाए गए हार्डशिप फंड में डाला जाएगा। इससे उन क्रिकेटर्स की मदद की जाएगी, जो कोरोना से प्रभावित हुए हैं।

सॉलिडैरिटी कप के नियम

  • 8-8 खिलाड़ियों की तीन टीमों के बीच 36 ओवर का एक मैच खेला जाएगा।मैच में 18-18 ओवर के दो हाफ होंगे।
  • एक टीम को दोनों हाफ में अलग-अलग टीम के खिलाफ 6-6 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी।
  • कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगी,यह तय करने के लिए कि ड्रॉ निकाला जाएगा। वहीं, पहले हाफ में डग आउट में बैठने वाली टीम का फैसला भी ऐसे ही होगा।
  • सेकेंड हाफ में, वो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी, जिसने पहले हाफ में सबसे ज्यादा रन बनाएं होंगे।
  • टाई की सूरत में पहले हाफ में जिसने बल्लेबाजी की थी, वह टीम गेंदबाजी करेगी।
  • गेंदबाजी करने वाली हर टीम दोनों विरोधियों के खिलाफ अलग-अलग नई गेंद से ही 12 ओवरोगेंदबाजी करेगी।
  • एक गेंदबाज को खेल में अधिकतम तीन ओवर फेंकने की इजाजत होगी।
  • सात विकेट गिरने के बाद 8वां बल्लेबाज अकेले बल्लेबाजी करेगा। आठवां बल्लेबाज सिर्फ ईवन नंबर (2,4,6) में ही रन बना सकेगा।
  • 7 विकेट पहले हाफ में गिरने पर टीम की बल्लेबाजी रोक दी जाएगी। अगले हॉफ में 8वां बल्लेबाज अकेले फिर से पारी की शुरुआत करेगा।
  • दोनों हाफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम विजेता होगी। उसे गोल्ड मेडल दिया जाएगा, जबकि दूसरी टीम को सिल्वर और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा।
  • अगर गोल्ड के लिए मैच टाई होता है, तो सुपर ओवर से विजेता का फैसला होगा। लेकिन सिल्वर के लिए टाई होने पर दोनों टीमें अवॉर्ड शेयर करेंगी।

तीनों टीमें इस प्रकार हैं

ईगल्स:एबी डिविलियर्स (कप्तान), एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, एंडिलफेहलुकवायो, रैसी वान डे डुसेन, जूनियर डाला, काइल वर्नेन, ब्योर्न फॉरट्यूइन।

किंगफिशर्स:रीजा हेंडिक्स (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, फाफ डु प्लेसिस, थांडो एंटिनी, तबरेज शम्सी,जानेमैन मलान, ग्लेंटन स्टुअरमैन, जेराल़्ड कोएटजी।

काइट्स:क्विंटन डी कॉक (कप्तान), डेविड मिलर, टेम्बा बावुमा, एनरिक नोर्त्जे, ड्वेन प्रीटोरियस, बेयूरन हेंड्रिक्स, जेजे स्मट्स, लूथो सिपामला।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सॉलिडैरिटी मैच में सभी खिलाड़ी और स्टाफ मास्क पहनकर मैदान पर उतरे। स्पॉन्सरशिप से मिलने वाला पैसा क्रिकेटर्स के लिए बनाए गए हार्डशिप फंड में दिया जाएगा।