12 में से 9 राशियों के लिए अपने काम के बेहतर परिणाम पाने का रहेगा दिन

रविवार, 5 जुलाई 2020 को टैरो राशिफल के मुताबिक 12 में से 9 राशियों के लिए दिन काफी शानदार रहने के संकेत हैं। कुछ लोगों को अपनी मेहनत का पूरा परिणाम मिल सकता है। कुछ लोगों के लिए अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाने का दिन है। वहीं, 3 राशियों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है। मेष राशि वालों के लिए धीमी हो सकती है दिन की शुरुआत, वृष राशि वालों के लिए नौकरी में किसी से मदद मिलने के संकेत, मिथुन राशि वालों के लिए काम की तारीफ मिलने का है दिन। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर शीला एम. बजाज से।

  • मेष – The Emperor

दिन की धीमी शुरुआत होगी। यदि आप अपने काम पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो आप शाम तक चीजों को पूरा कर लेंगे। परिस्थिति आपके अनुसार नहीं होगी परन्तु इतनी बुरी भी नहीं की आपको कोई परेशानी हो। व्यर्थ चिंताओं में आज का दिन खराब न करें। अपनी ऊर्जा और आइडियाज को उचित दिशा में लगाएं। पुरानी बातों को सोचने से कोई लाभ नहीं।

  • वृष – Seven of Cups

दिलचस्प लोगों से मिलते हुए आपका समय शानदार तरीके से गुजर सकता है। वे आपकी नौकरी में मदद करेंगे। नया आरम्भ करने के लिए दिन अच्छा है, कोई नई योजना बनाएं किन्तु उस पर काम करने की भी आवश्यकता है। पुराने रुके हुए काम बनेंगे, कुछ समय से चली आ रही परेशानियां समाप्त होंगी। यह सब अपने आप सहजता से हो जाएगा। आप अपने धर्म को निभाएं, अपनी जिम्मेदारियों पर फोकस बनाएं रखें

  • मिथुन – Four of Pentacles

आपको अपने काम के लिए सराहना मिलेगी। आप से प्रेरित लोगों और अपनी टीम के साथ विनम्र रहें। आज मन में बेचैनी-सी बनी रह सकती है। परिस्थिति जैसा आपने सोचा था वैसी नहीं होगी , इस कारण परेशानी और तनाव बढ़ सकता है। इसका असर सेहत पर भी पड़ सकता है, इसलिए अपने तनाव को कम करें और ईश्वर पर भरोसा रखें, जो हो रहा है वह आपकी भलाई के लिए हो रहा है।

  • कर्क – The Chariot

आपको मनचाही नौकरी मिलने के संकेत हैं। लेकिन, परिस्थितियों को लेकर शांत रहें। अपने कौशल का निर्माण करने के लिए पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं। दिन महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए शुभ रहेगा। कोई भी निर्णय सोच समझ कर हर प्रकार से स्थिति का जायज़ा लेकर ही करें। बड़ों से सम्मान और सहयोग पूर्ण रूप से प्राप्थ होगा। अपनी ऊर्जाओं का उचित आंकलन करके ही किसी नए प्रोजेक्ट या कार्य में लगाएं।

  • सिंह – The Tower

आप काम पर एक नए शहर में जा सकते हैं। आप कुछ बड़े लोगों से मिलेंगे जो आपको बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेंगे। अंतरात्मा और अंतर्मन की आवाज़ अवश्य सुनें। यदि आपको किसी की बात पर भरोसा नहीं है तो उसे साफ़ साफ़ कहने की हिम्मत रखें नहीं तो आप अपना नुकसान कर सकते हैं। अपने काम को लेकर कोई चिंता न करें, किसी की निंदा से प्रभावित न हों। आपके काम में कोई कमी नहीं है, केवल अपने आत्मविश्वास को बनाएं रखें।

  • कन्या – Eight of Swords

आप कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। योजना के साथ कुछ शुरू करना बेहतर है, जैसा कि आप कुछ बड़े आइडियाज के बारे में सोच रहे हैं। प्रोफेशनल तौर पर आज कुछ परेशानी हो सकती है, परन्तु निजी जीवन में आपकी भावनात्मकता के कारण आप किसी बड़े तनाव से बच सकते हैं। आज अपने आप के लिए थोड़ा समय अवश्य निकालें और अपनी देखभाल करें। जितना समय आप अपने आप को देंगे उतना ही शांत महसूस करेंगे।

  • तुला – Nine of Pentacles

काम पर अपनी राय साझा करने का अच्छा समय है। आपके बॉस आपके काम से प्रभावित होंगे। परिस्थिति अनुकूल न होते हुए भी अपने आप को स्थिर और संयम बनाएं रखें। यह केवल एक फेज है जो जल्द ही बीत जाएगा। किसी मित्र या प्रियजन से अपनी परेशानी शेयर करें। बांटने से दुःख कम होता है। आपके जीवन में जो अच्छा है उसपर भी ध्यान दें। यदि किसी की कोई बात बुरी लगी हो तो उसे व्यक्त ज़रूर करें, अपने मन पर बोझ न रखें।

  • वृश्चिक – The Lovers

आपको काम में तकनीकी समस्या आएगी। शाम को हालात बेहतर हो जाएंगे। धनलाभ के अवसर बन रहे हैं। विदेश यात्रा होने के आसार हैं। कुछ पुराने रिश्ते यदि दूर जा रहे हैं तो निराश न हों, इसमें भी आपकी ही भलाई है। यदि किसी चीज़ को जकड़ के रखने का प्रयास करेंगे तो दर्द आपको ही होगा। अपने आपको परिस्थतियों के अनुसार ढालने का प्रयास करें। बदलाव जीवन का एक अहम् हिस्सा है और यह आपके लिए भी हितकारी है।

  • धनु – The Hermit

आप कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आपके पास सफल होने की क्षमता है, अपने परिवार की मदद लें। यदि अपने काम से ऊब गए हैं तो जिस काम में रूचि हो उसके लिए नियमित रूप से थोड़ा समय अवश्य निकालें, इससे मन और मस्तिष्क तरोताजा रहेगा और नए लोगों से भी मिलने का मौका मिलेगा। सामाजिक मेलजोल बढ़ने से व्यवसाय में भी लाभ होगा और निजी रिश्तों में नयापन आएगा।

  • मकर – The World

आप काम में बहुत रचनात्मक रहेंगे। आपकी टीम सुझावों के लिए आपके पास आएगी, आपकी सलाह उनको सफलता दिला सकती है, वे आपके प्रति आभारी होंगे। आज कोई भी बात सोच समझ कर ही बोलें ताकि आपकी बात से अनजाने में किसी को चोट न पहुंचे। काम काज में वृद्धि के आसार हैं, किन्तु किसी भी निर्णय को लेकर अड़ियल न हों। रिश्तों के मामले में आज किस्मत देगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

  • कुम्भ – Three of Pentacles

आपके किसी सहकर्मी के साथ आपकी बहस हो सकती है। शांत रहें, सब ठीक हो जाएगा। कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले सोच विचार करलें, किसी एक्सपर्ट की सलाह लेने में भलाई है। आपकी योग्यता में कोई कमी नहीं है, किन्तु जिस प्रकार की सफलता आप ढूंढ रहे हैं उसके लिए अपने कौशल से सबका भला करें, उसे अपने तक सीमित न रखें। इसके लिए नम्रता भरा व्यवहार बनाएं रखें।

  • मीन – Nine of Swords

आपको पदोन्नति मिलेगी। यह आपको अपनी नौकरी में सफल होने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए प्रेरित करता है। प्रोफेशनल रूप से आपकी उन्नति का मार्ग खुलेगा। प्रमोशन होने के योग हैं। व्यापार में जिस टेंडर या प्रोजेक्ट का कुछ समय से इंतज़ार था वह आपको मिल जाएगा। किसी भी बात की जल्दबाजी न करें। पूजा पाठ करना आपके लिए अच्छा रहेगा। नए लोगों से मेल जोल बढेगा

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Sunday horoscope in hindi 5 July 2020 rashifal today aaj ka tarot rashifal guru purnima rashifal daily horoscope in hindi