वाराणसी-इंदौर समेत 6 हवाई अड्डे प्राइवेट कंपनियों को दिए जाएंगे, एएआई ने तैयार किया कैबिनेट नोट

केंद्र सरकार ने देश के 6 और हवाई अड्डों को प्राइवेट कंपनियों को देने की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने कैबिनेट नोट तैयार कर लिया है। इस प्रस्ताव को इसी महीने मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद जारी होगीनिविदा

एएआई के निदेशक मंडल ने अमृतसर, वाराणसी, भुवनेश्वर, इंदौर, रायपुर और त्रिचि हवाई अड्डों को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत प्राइवेट कंपनियों को सौंपने की मंजूरी दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 1 मई को नागरिक उड्डयन क्षेत्र के मुद्दों पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में इन हवाई अड्डों के निजीकरण के लिए प्रक्रिया तेज कर तीन महीने के भीतर निविदा जारी करने का निर्देश दिया था। एएआई के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि दूसरे चरण के तहत इन छह हवाई अड्डों के निजीकरण के लिए कैबिनेट नोट तैयार हो चुका है। इसी महीने इस संबंध में प्रस्ताव मंत्रिमंडल के विचार के लिए रखा जाएगा। मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद निविदा जारी कर दी जाएगी।

पिछले साल इन हवाई अड्डों का हुआ था निजीकरण

उन्होंने बताया कि पिछले साल फरवरी में पहले चरण के तहत लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम् और गुवाहाटी हवाई अड्डों के निजीकरण के लिए बोली प्रक्रिया पूरी की गई थी। सभी छह हवाई अड्डों के लिए अडाणी समूह का चयन किया गया था। इनमें अहमदाबाद, लखनऊ और मेंगलुरु हवाई अड्डों का प्रबंधन 50 साल के लिए अडाणी समूह को सौंपा जा चुका है, जबकि अन्य तीन हवाई अड्डों का प्रबंधन भी कंपनी को जल्द सौंपे जाने की उम्मीद है। कानूनी पेंच की वजह से जयपुर, तिरुवनंतपुरम् और गुवाहाटी हवाई अड्डों का प्रबंधन अडाणी समूह को अब तक नहीं सौंपा जा सका है।

आत्मनिर्भर भारत पैकेज में शामिल किया हवाई अड्डों का निजीकरण

सरकार ने हवाई अड्डों का प्रबंधन निजी कंपनियों को सौंपने की योजना को ‘आत्मनिर्भर भारत पैकेज’ में भी शामिल किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पैकेज की घोषणा करते हुए कहा था कि इससे हवाई अड्डा कारोबार में निजी निवेश को बढ़ावा दिया जा सकेगा। पहले चरण में जिन छह हवाई अड्डों के लिए निविदा जारी की गई थी, उनका संयुक्त सालाना राजस्व एक हजार करोड़ रुपए और मुनाफा 540 करोड़ रुपए था। वहीं, निजीकरण से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को एकमुश्त 2,300 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई। दूसरे चरण को मिलाकर 12 हवाई अड्डों पर निजी संचालक कंपनियों की ओर से 13,000 करोड़ रुपए के निवेश की उम्मीद है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

इन हवाई अड्डों को पब्लिक-पाइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत प्राइवेट कंपनियों को सौंपा जाएगा।