सोशल डिस्टेंसिग बनाकर मंदिरों में दर्शन कर रहे भक्त; सिर्फ गुड़गांव और फरीदाबाद में मंदिर बंद

हरियाणा में अनलॉक-2 का 19वां दिन है। प्रदेशभर में कोरोना के बीच सावन का पर्व मनाया जा रहा है। सभी मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर लोग दर्शन कर रहे हैं। मंदिरों में सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। हालांकि फरीदाबाद और गुड़गांव में कोई भी मंदिर नहीं खुला है। प्रदेश सरकार ने वहां टोकन सिस्टम से दर्शन की अनुमति जरुर दी थी लेकिन जिला प्रशासन ने मंदिर नहीं खोले हैं।

हिसार में डाक विभाग ने उपलब्ध करवाया गंगाजल
रविवार को छुट्टी के दिन भी डाक विभाग के कर्मचारियों ने हिसार में मंदिरों के बाहर गंगा जल उपलब्ध करवाया। कर्मचारियों ने यहां स्टॉल लगाई और श्रद्धालुओं को गंगाजल दिया। इस बार हरियाणा, यूपी और उत्तराखंड सरकार ने सामूहिक रूप से कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी। इस वजह से गंगाजल डाक विभाग द्वारा जिलास्तर पर उपलब्ध करवाया गया था।

मंदिरों में मास्क और दो गज की दूरी अनिवार्य
प्रदेशभर में राज्य सरकार ने मंदिरों में निर्देश दिए हुए हैं कि श्रद्धालु मास्क लगाकर ही मंदिर में जाएं और दो गज की दूरी बना कर रखें। इसी नियम का पालन हो रहा है। वहीं मंदिरों में टैंपरेचर भी चैक किया जा रहा है। फरीदाबाद और गुड़गांव में मंदिर बंद हैं। इसके अलावा सरकार ने भी मंदिर में भजन-कीर्तन, आरती, प्रसाद व लंगर पर रोक लगा रखी है।

हरियाणा में 25 हजार के पार पहुंचे कुल कोरोना मरीज
हरियाणा में शनिवार को मरीज 25 हजार के पार पहुंच गए। प्रदेश में रिकॉर्ड 750 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए थे। वहीं प्रदेश में एक दिन के अंदर रिकॉर्ड 17 मौत भी हुई थी। अभी तक एक दिन में इतनी मौत नहीं हुई थी।

अब तक 344 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 344 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 251 पुरूष और 93 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 114, फरीदाबाद में 109, सोनीपत में 25, रोहतक में 18, पानीपत में 10, रेवाड़ी, अंबाला, पलवल व करनाल में 8-8, हिसार में 7, भिवानी व झज्जर में 5-5, जींद में 4, यमुनानगरव फतेहाबाद में 2-2 तथा सिरसा, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

हिसार में मंदिर के बाहर डाक विभाग ने आम लोगों को शिवरात्रि के पर्व पर गंगाजल उपलब्ध करवाया।