अप्रैल से जून के बीच सोने का 94% कम आयात, तीन महीने में विदेश से सिर्फ 5,160 करोड़ रुपए का सोना आया

कोविड-19 के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सोने का आयात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वाणिज्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल से जून के मध्य सोने के आयात में 94 फीसदी की गिरावट आई है। इस अवधि में 688 मिलियन डॉलर करीब 5,160 करोड़ रुपए के सोने का आयात हुआ है।

चांदी के आयात में 45 फीसदी की गिरावट

आंकड़ों के मुताबिक, एक साल पहले समान अवधि में देश में सोने का आयात 11.5 बिलियन डॉलर करीब 86,250 करोड़ रुपए रहा था। इसी तरह से जून-2020 तिमाही में चांदी का आयात 45 फीसदी गिरकर 575 मिलियन डॉलर करीब 4300 करोड़ रुपए रहा है। सोना और चांदी के आयात में कमी से देश के आयात-निर्यात ट्रेड डेफिसिट में सुधार हुआ है। इस साल ट्रेड डेफिसिट 9.12 बिलियन डॉलर रहा है। एक साल पहले समान अवधि में ट्रेड डेफिसिट 45.96 बिलियन डॉलर रहा था।

सोने के आयात में दिसंबर से लगातार गिरावट

सोने के आयात में पिछले साल दिसंबर से लगातार गिरावट आ रही है। सोने के आयात में मार्च में 62.6 फीसदी, अप्रैल में 99.93 फीसदी, मई में 98.4 फीसदी और जून में 77.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक देश है और इसकी सबसे ज्यादा मांग ज्वैलरी इंडस्ट्री में रहती है। सामान्य तौर पर देश में हर साल 800 से 900 टन सोने का आयात होता है। अप्रैल से जून 2020 के बीच जेम्स एंड ज्वैलरी का निर्यात 72 फीसदी गिरकर 2.7 बिलियन डॉलर रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक देश है और इसकी सबसे ज्यादा मांग ज्वैलरी इंडस्ट्री में रहती है।