ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नस लबुशाने ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है। लबुशाने ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों में बुमराह का सामना करना सबसे मुश्किल है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ साल के आखिर में होने वाली टेस्ट सीरीज में बतौर बल्लेबाज उनका असली इम्तिहान होगा। उन्होंने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में यह बातें कहीं।
भारत के खिलाफ एक टेस्ट खेलने वाले लबुशाने ने कहा कि टीम इंडिया का मौजूदा बॉलिंग अटैक अच्छा है, लेकिन इसमें बुमराह से पार पाना बहुत मुश्किल है। वे लगातार 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं और स्विंग गेंदबाजी के लिए मुफीद मौहाल में वे और खतरनाक हो जाते हैं। वे गेंद को अंदर लाने की भी काबिलियत भी रखते हैं।
इशांत की अंदर आती गेंदों को खेलना आसान नहीं: लबुशाने
14 टेस्ट में 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाने वाले इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इशांत शर्मा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में इशांत ने शानदार गेंदबाजी की है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी इस भारतीय गेंदबाज ने अपनी अंदर आती गेंदों से ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। ऐसे में जब टीम इंडिया 4 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया आएगी, तो हमेंकड़ी चुनौती मिलेगी।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज असल परीक्षा होगी
लबुशाने ने कहा कि दूसरा सीजन किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होता है, क्योंकि तब तक विरोधी टीमें आपके खेल को समझ चुकी होती हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ बतौर बल्लेबाज उनकी असल परीक्षा होगी, क्योंकि टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक काफी मजबूत है। हालांकि, इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को भरोसा है कि भारत के खिलाफ वनडे और एक टेस्ट खेलने का अनुभवउनके काम आएगा।
स्टीव स्मिथ से खेल के बारे में काफी सीखने को मिला
इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि मैंने स्टीव स्मिथ से काफी सीखा है। हम दोनों को क्रिकेट के बारे में बात करना पसंद है। मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं कि उनसे सीखने का मौका मिला।
सचिन से मिलने की तमन्ना
लबुशाने ने कहा कि वे सचिन तेंदुलकर से मिलना चाहते हैं। सचिन ने पिछले साल एशेज सीरीज में लबुशाने की बल्लेबाजी देखने के बाद उनकी तकनीक और टेम्परामेंट की तारीफ की थी। इस पर उन्होंने कहा कि तेंदुलकर जैसे बड़े खिलाड़ी का तारीफ करना खुशी की बात है।मैं आज तक उनसे नहीं मिला हूं। कोशिश है कि जल्दी उनसे मुलाकात हो, क्योंकि उनसे खेल के बारे में काफी कुछ सीखा जा सकता है।
लबुशाने ने टेस्ट में 63 से ज्यादा की औसत से रन बनाए
लबुशाने ने अब तक 14 टेस्ट और 7 वनडे खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 63.43 की औसत से 1459, जबकि वनडे में 50 की औसत से 305 रन बनाए हैं। दोनों फॉर्मेट में वे 5 शतक लगा चुके हैं।