बीएसई 388 अंक और निफ्टी 97 पॉइंट ऊपर खुला, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 62 अंक नीचे बंद हुआ था

सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई 388.89 अंक ऊपर और निफ्टी 97.75पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 76.07 अंक ऊपर और निफ्टी 12.05 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 654.3 अंक तक और निफ्टी 193.5 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा था। कारोबार के अंत में बीएसई 548.46 अंक ऊपर 37,020.14 पर और निफ्टी 161.75 पॉइंट ऊपर 10,901.70 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक शेयरों में बढ़त

बैंक बढ़त (%)
HDFC बैंक 4.79 %
ICICI बैंक 2.92 %
RBL बैंक 2.21 %
एक्सिस बैंक 1.72 %
फेडरल बैंक 1.44 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.41 %
इंडसइंड बैंक 1.37 %
सिटी यूनियन बैंक 1.01 %

दुनियाभर के बाजारों में रहा उतार-चढ़ाव
शुक्रवार को दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 62.76 अंक नीचे 26,671.90 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.28 फीसदी बढ़त के साथ 29.36 अंक ऊपर 10,503.20 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.28 फीसदी बढ़त के साथ 9.16 पॉइंट ऊपर 3,224.73 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 1.95 फीसदी बढ़त के साथ 62.62 अंक ऊपर 3,276.74 पर बंद हुआ था। इधर इटली और जर्मनी के बाजार में बढ़त रही, लेकिन फ्रांस के बाजार में गिरावट रही।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,18,107 हो गई है। इनमें 3,89,803 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 7,00,399 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 27,503 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14,641,819 हो चुकी है। इनमें 608,902 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 143,289 हो चुकी है।

09:36 AM बीएसई 30 में शामिल 18 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 12 के शेयरों में गिरावट है; HDFC बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 4.08% की बढ़त है।

09:29 AM बीएसई के सभी 23 सेक्टर में से बढ़त है; प्राइवेट बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.64% की बढ़त है।

09:26 AM बीएसई के 32 इंडेक्स में से 31 में बढ़त है; सिर्फSME IPO में 0.02% की गिरावट है।

09:15 AMबीएसई 236.92 अंक ऊपर 37,257.06 पर और निफ्टी 78.35 पॉइंट ऊपर 10,980.05 पर कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में रहा उतार-चढ़ाव

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शुक्रवार को चीन का शंघाई कम्पोसिट 1.95 फीसदी बढ़त के साथ 62.62 अंक ऊपर 3,276.74 पर बंद हुआ था