अपनी शादी में डिज्नी प्रिंसेस की डिजाइन के कपड़े पहनने का सपना यूनिक वेडिंग गाउन के क्रिएशन से सच हो गया है।डिज्नी ने प्रिंसेस की नई लाइन को लॉन्च किया है। परियों की कहानी में दिखने वाली प्रिंसेस की वेडिंग ड्रेस से प्रेरित होकर इसे डिजाइन किया गया है।
इसकी 16 मैजिकल डिजाइन डिज्नी प्रिंसेस जैसमीन, सिंड्रैला, पोकाहोंटल, रपूंजल, टियेना, एरियल और बेले जैसे कैरेक्टर की ड्रेस पर आधारित हैं। इनमें से अधिकांश कैरेक्टर से मिलती -जुलती दो या इससे अधिक ड्रेसेस को डिजाइन किया गया है।