एयरपोर्ट्स पर बिक्री में नॉनवेज से आगे निकले हल्दी दूध जैसे इम्यूनिटी बूस्टर प्रोडक्ट, तुलसी, रसम, आमला पन्ना जैसे प्रोडक्ट की भारी मांग

कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के बाद लोग हेल्दी फूड व बेवरेज पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। इन दिनों इम्यूनिटी बढ़ाने वाले प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ी है। यही वजह है कि एयरपोर्ट के लॉन्ज में भी हेल्दी मेनू रखे जा रहे हैं। मई से डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू हैं। इस दौरान ज्यादातर एयरपोर्ट पर बेवरेज में हल्दी दूध, तुलसी मिंट शिंकजी, रसम, शैफरॉन सत्तु शेक, आंवला और पन्ना जैसे इम्यूनिटी बूस्टर प्रोडक्ट्स की बिक्री में तेजी आई है। इस मामले में नॉनवेज की मांग पीछे रह गई है।

हल्दी दूध और तुलसी मिंट शिकंजी मेनू का अहम हिस्सा

महामारी के ज्यादातर यात्री घर का पका हुआ खाना ही पसंद कर रहे हैं। एयरपोर्ट लॉन्ज या रेस्तरां में सिर्फ उन्हीं फूड या बेवरेज की बिक्री हो रही है जो कि हेल्दी और इम्यून पावर को बढ़ाने में मदद करती हैं। एक अधिकारी के मुताबिक,हल्दी दूध दिल्ली हवाई अड्डे पर तीसरा सबसे अधिक बिकने वाला बेवरेज आइटम है। वहीं, कोलकाता एयरपोर्ट पर तुलसी मिंट शिकंजी है। रसम चेन्नई एयरपोर्ट पर पसंदीदा बेवरेज बना है। ऐसे में अब इम्यूनिटी बूस्टर प्रोडक्ट की मार्केटिंग के बारे में सोचा जा रहा है।

एयरपोर्ट पर दही चावल की बिक्री20% बढ़ी

इस समय एयरपोर्ट लॉन्ज में दही चावल की मांग में तेजी देखी गई है। यह लाइट होने के साथ ही हेल्दी फूड भी है इस वजह से इसकी बिक्री बढ़ी है।बता दें कि कोरोना से पहले दही चावल की मात्र 2-3% बिक्री ही होती थी अब यह बढ़कर 15-20% से ज्यादा हो गई है। यह ग्राहकों के बीच डिमांड में है।वहीं नॉन वेज फूड की मांग में कमी आई है।

फूड ऑर्डर करना काॅन्टैक्टलेस हुआ

बता दें कि मेनू के साथ ही फूड का ऑर्डर देने का तरीका भी बदल गया है। अब खाना स्मार्टफोन और आईपैड पर ऑर्डर किया जा रहा है। यहां मेनू पढ़ कर, क्यूआर कोड स्कैन करके ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है। वहीं, प्री-पैक्ड मील की जगह अब स्पिल-प्रूफ बॉक्स न्यू नार्मल बन गया है। हालांकि अधिकांश टर्मिनल के अंदर रेस्तरां अभी भी बंद हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


महामारी के ज्यादातर यात्री घर का पका हुआ खाना ही पसंद कर रहे हैं