विधायक कुलदीप बिश्नोई को किया ‘बिश्नोई रत्न’ की उपाधि से सम्मानित

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से मुकाम में रविवार को आयोजित समारोह में महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई को बिश्नोई रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के बाद कुलदीप ऐसे दूसरे शख्स हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है। महासभा के अध्यक्ष हीरालाल भंवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में देशभर से समाज के लोग पहुंचे थे। इस मौके पर भंवाल ने कहा कि दो दशकों से कुलदीप निरंतर समाज उत्थान की ओर काम कर रहे हैं। समाज को एकता के सूत्र में पिरोया है, जिससे समाज की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनी।

कार्यक्रम में बिश्नोई रत्न कुलदीप ने कहा कि समाज ने यह सम्मान देकर मेरी जिम्मेदारी को और बढ़ा दिया है। आजतक समाज ने एकजुट होकर मेरा साथ दिया है। मुझे उम्मीद है कि ऐसा ही सहयोग और साथ हमेशा मिलता रहेगा। मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद आचार्य ने कहा कि बिश्नोई रत्न कुलदीप बिश्नोई ने अब तक समाज के लिए जो कार्य किए हैं उनकी सीख चौधरी भजनलाल से मिली । उसी के बलबूते वे आगे बढ़ रहे हैं।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित|मुकाम कार्यालय में आयोजित समारोह में विधायक पब्बाराम बिश्नोई, विधायक दुड़ाराम, विधायक बिहारीलाल, पूर्व सांसद जसवंत सिंह, पूर्व मंत्री लाधुराम बिश्नोई, पूर्व विधायक रेनुका बिश्नोई, अमर सिंह खोखर, रामस्वरूप मांझू, सहदेव कालीराणा, राजाराम धारणिया, विनोद धारणिया, रामस्वरूप धारणिया, भगवानाराम मांझू, हुकमाराम खीचड़, गंगाबिशन भादू, देवेन्द्र बुडिया, भागीरथ तेतरवाल, बनवारी लाल भादू, रामनिवास बुधनगर, जगदीश कड़वासरा, सुभाष देहडू, मांगीलाल लेगा, महीराम बेनीवाल आदि मौजूद रहे। इस मौके पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की कार्यकारिणी के सदस्य, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, महासभा के विभिन्न प्रांतों से आए हुए सदस्य भी उपस्थित थे।

कुलदीप बिश्नोई व उनकी पत्नी का नोखा में भी अभिनंदन|बिश्नोई रत्न चौधरी कुलदीप बिश्नोई का नोखा में रामजस धारणिया निवास पर अभिनंदन किया गया। रामजस धारणिया ने कुलदीप विश्नोई को साफा पहनाकर राजनीति क्षेत्र में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर हरिराम धारणिया, घनश्याम धारणिया, सीताराम धारणिया, इंद्रजीत धारणिया, लक्ष्मण खीचड ने अन्य अतिथियों का साफा और शाल से स्वागत किया। धारणिया परिवार की ओर से अशोक धारणिया ने चौधरी कुलदीप बिश्नोई व उनकी धर्मपत्नी रेणुका को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बिश्नोई महासभा के पदाधिकारी कुलदीप बिश्नोई को सम्मानित करते हुए।