कोरोना क्राइसिस के कारण बाजार उतार-चढाव के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में निवेशक इस बात को लेकर असमंजस में है कि पैसा कहां निवेश किया जाए। अगर आप भी इसी परेशानी में है तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) बचत स्कीममें पैसा लगा सकते हैं। इसमें फिलहाल 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है। हम आपको इस योजना के बारे बता रहे हैं।
किसान विकास पत्र योजना क्या है?
एक तरह का प्रमाण पत्र होता है, जिसे कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है। इसे बॉन्ड की तरह प्रमाण पत्र रूप में जारी किया जाता है। इस पर एक तयब्याज मिलताहै। ब्याज दर समय समय पर सरकार संशोधित करती रहती है। इसे देश भर में फैले डाक घरों से खरीदा जा सकता है। इसपर 6.9 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
किनती राशि निवेश कर सकते हैं ?
किसान विकास पत्र में निवेश करने की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है। हालांकि आपका न्यूनतम निवेश 1000 रुपए का होना चाहिए। आप 1000 रुपए के मल्टीपल में कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं।
कौन कर सकता है इसमें निवेश?
किसान विकास पत्र में निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है। इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है। वहीं योजना में नाबालिग भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसकी देखरेख उनके पैरेंट्स को करनी होगी। स्कीम में हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) और NRI निवेश नहीं कर सकते हैं।
कितने समय बाद निकाल सकते हैं?
अगर आप अपना निवेश निकालना चाहते हैं तो आपको कम से कम 2.5 साल का इंतजार करना होगा।इसमें ढाई साल का लॉक इन पीरियड रखा गया है।
क्या इसे किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर कर सकते हैं?
इसमें एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को यह सर्टिफिकेट ट्रांसफर किया जा सकता है। एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी इसे ट्रांसफर किया जा सकता है। इसे देश के कुछ बैंकों से भी ऑनलाइन तरीके से खरीदा जा सकता है।
कितने समय में डबल होता है पैसा?
अगर आप किसान विकास पत्र में पैसा लगाते हैं तो यह मौजूदा के 6.9फीसदी की सलाना ब्याज दर के हिसाब सेकरीब 10साल 3महीनोंमें डबल हो सकता है।
टैक्स बेनिफिट भी मिलता है क्या?
किसान विकास पत्र पर आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। इस स्कीम में सोर्स पर टैक्स नहीं कटता है। मतलब आपको मच्योरिटी का पैसा टीडीएस काट के नहीं दिया जाता है। हालांकि आप 80Cके तहत इसमें छूट नहीं हासिल कर सकते हैं।
यहां जानें कौन सा बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहा कितना ब्याज?
ICICI बैंक
- 1 साल की एफडी पर 5.55 फीसदी
- 1 से 2 साल की एफडी पर 5.75 फीसदी
- 2 से 3 साल की एफडी पर 5.75 फीसदी
- 5 साल की एफडी पर 5.75 फीसदी
HDFC बैंक
- 1 साल से 389 दिन की एफडी पर 5.15 फीसदी
- 18 महीने से 2 साल की एफडी पर 5.30 फीसदी
- 2 से 3 साल की एफडी पर 5.30 फीसदी
- 5 साल की एफडी पर 5.50 फीसदी
बैंक आफ बड़ौदा (BoB)
- 1 साल की एफडी पर 5.55 फीसदी
- 400 दिन से 2 साल की एफडी पर 5.55 फीसदी
- 2 से 3 साल तक की एफडी पर 5.55 फीसदी
- 5 साल की एफडी पर 5.70 फीसदी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
- 1 साल की एफडी पर 5.50 फीसदी
- 1 से 2 साल से कम तक पर 5.50 फीसदी
- 2 से 3 साल से कम तक पर 5.50 फीसदी
- 3 से 5 साल की एफडी पर 5.40 फीसदी
- 5 साल से 10 साल तक पर 5.40 फीसदी
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
- 1 से 2 साल से कम तक पर 5.10 फीसदी
- 2 से 3 साल से कम तक पर 5.10 फीसदी
- 3 से 5 साल से कम तक पर 5.30 फीसदी
- 5 साल की एफडी पर 5.40 फीसदी
- 5 से 10 साल तक पर 5.40 फीसदी