राहुल का तंज- केंद्र ने पहले मध्यप्रदेश सरकार गिराई, अब राजस्थान में कोशिश; केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर का जवाब- शाहीन बाग और दंगे आपकी उपलब्धियां

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने तंज कसते हुए कोरोना काल में सरकार की 6 उपलब्धियां बताई हैं। इनमें मध्यप्रदेश में सरकार गिराने और राजस्थान में ऐसी कोशिश करने का जिक्र किया है। दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल को उनके ही अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने राहुल से कहा कि फरवरी में शाहीन बाग की घटना और दंगे आपकी उपलब्धियां रहीं। मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आपका साथ छोड़ दिया।

राहुल ने कोरोना काल में मोदी सरकार की उपलब्धियां इस तरह गिनाईं-

जावड़ेकर ने जवाब देते हुए कहा-राहुल गांधी पिछले 6 महीने में आपकी उपलब्धियों पर नजर डालिए-

राहुल ने कोरोना वॉरियर्स का अपमान किया
जावड़ेकर ने कहा कि राहुल बाबा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश की उपलब्धियों को नोट कीजिए। अमेरिका, यूरोप और ब्राजील के मुकाबले भारत में कोरोना के केसों का एवरेज, एक्टिव केस और डेथ रेट सबसे कम है। दिया जलाने की बात का मजाक उड़ाकर आपने देश की जनता और बहादुर कोरोना वॉरियर्स का अपमान किया है।

फेक इमेज मोदी की ताकत, लेकिन देश के लिए कमजोरी: राहुल
राहुल ने सोमवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के लिए अपनी जो मजबूत छवि गढ़ी, वह फेक है। यह फेक इमेज मोदी की सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन अब भारत के लिए सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने जवाब दिया कि राहुल जिस तरह रक्षा और विदेश नीति पर राजनीति कर रहे हैं, उससे साफ है कि एक वंश अपने पाप धोने के लिए प्रधानमंत्री की छवि बिगाड़ने में जुटा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Rahul Gandhi jibe on Narendra Modi government amid corona crisis