आईसीसी ने कहा- अगर भारत की बजाय ऑस्ट्रेलिया 2021 में वर्ल्ड कप की मेजबानी करता है, तो इस साल खरीदे गए टिकट वैध रहेंगे

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साफ किया है कि अगर भारत की बजाय ऑस्ट्रेलिया ही 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करता है, तो इस साल टूर्नामेंट के लिए खरीदे गए सभी टिकट वैध रहेंगे। एक दिन पहले ही आईसीसी ने कोरोनाके कारण इस साल अक्टूबरमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को एक साल के लिए टालने का फैसला लिया है।

इसके बाद फैन्स ने आईसीसी से पूछा था कि इस साल खरीदे गए टिकट का क्या होगा?। इसी सवाल का जवाब देते हुए आईसीसी ने कहा कि अगर 2022 में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलती है, तो इस साल टाले गए टूर्नामेंट के लिए जिसने भी टिकट खरीदे थे, उसे पूरा पैसा रिफंड होगा।

2022 में ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप हुआ तो टिकट का पैसा रिफंड होगा: आईसीसी

आईसीसी ने वेबसाइट पर जानकारी दी कि फैन्स तब तक टिकट अपने पास रख सकते हैं, जब तक टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल और कौन सा देश 2021 में इसकी मेजबानी करता है, उसकी तस्वीर साफ नहीं होती है। जिन लोगों ने इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खरीदे थे, वे 15 दिसंबर तक रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उन्हें तीस दिन के भीतर पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।

आईसीसी ने मेजबान देशों का नाम नहीं बताया
आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 1 साल टालने का ऐलान तो कर दिया, लेकिन 2021 और 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप किस देश में होगा, अभी इसका खुलासा नहीं किया है। क्योंकि इससे जुड़ीकई तरह की तकनीकी अड़चनें हैं, जिसे दोनों क्रिकेट बोर्ड को बैठकर सुलझाना होगा।

यह अभी साफ नहीं है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया 2021 और 2022 टी-20 वर्ल्ड कप की अदला-बदली करेंगे या नहीं। दोनों वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होगा। पुराने शेड्यूल के मुताबिक, 2021 टी-20 वर्ल्ड कप भारत में होना है।

ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में टी-20 वर्ल्डकप करवाने की मांग की थी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के हेड अर्ल एडिंग्स आईसीसी को पहले ही लिख चुके हैं कि सीए वर्ल्ड कप को 2022 तक के लिए नहीं टालना चाहता है। वह इस टूर्नामेंट को 2021 के आखिर में कराना चाहता है, लेकिन 2021 में टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को मिली है। अब अगर आईसीसी सीए की बात मानता है और बीसीसीआई तैयार होतीहै, तो ही 2021 में ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप अपने यहां करा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया को 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल सकती है

ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात यह है कि उसने पहले से ही इस टूर्नामेंट की तैयारी कर रखी है। ऐसे में अगर आईसीसी, सीए और बीसीसीआई में सहमति बनती है, तो अगले साल ऑस्ट्रेलिया में यह टूर्नामेंट हो सकता है। हालांकि, ऐसा होने की सूरत में बीसीसीआई के लिए सामने परेशानी खड़ी हो सकती है, क्योंकि फिर 2022 के अक्टूबर-नवंबर में टी-20 और 2023 में इसी दौरान उसे वनडे वर्ल्ड कप कराना पड़ेगा, जो आसान नहीं है।

बीसीसीआई के लिए लगातार दो साल वर्ल्ड कप कराना आसान नहीं

इसके लिए बीसीसीआई कोबाकी देशों के फ्यूचर टूर प्रोग्राम, खिलाड़ियों की ट्रैवलिंग और होटल में ठहरने का इंतजाम, स्पॉन्सर्स की तलाश और ब्रॉडकास्टर्स को राजी करना होगा। वैसे, दोनों साल टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में हो रहा है, जब देश में फेस्टिव सीजन रहता है। ऐसे में रेवेन्यू के लिहाज से यह समय अच्छा माना जा सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में इस साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था। लेकिन अब यह टूर्नामेंट 2021 में होगा। -फाइल