अब सीएम गहलोत के बड़े भाई के घर ईडी का छापा, फर्टिलाइजर घोटाले में कार्रवाई; कांग्रेस बोली- मोदी ने देश में रेड राज चलाया

राजस्थानमें सियासीउठापटक के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को 7 करोड़ केफर्टिलाइजर स्कैम मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर और फॉर्म हाउसपर छापा डाला।ईडी की टीमपीपीई किट पहनकर पहुंची।बताया जा रहा है कि तलाशीअभी जारी है। उधर,कस्टम विभाग ने अग्रसेन की कंपनी अनुपम कृषि पर 7 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाई है।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को परिवार के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की आशंका जताई थी।केंद्रीय एजेंसियां राज्य में9 दिन में गहलोत के करीबियों और रिश्तेदारों पर अब तक5 बड़ी कार्रवाई कर चुकी हैं।
13 जुलाई कोइनकम टैक्स ने कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा औरधर्मेद्र राठौड़ के ठिकानों पर छापेमारी की।इसके बाद20 जुलाई कोसीबीआई ने कांग्रेस विधायक कृष्णा पुनिया से पूछताछ की। 21 जुलाई कोसीबीआई ने मुख्यमंत्री के ओएसडी देवाराम सैनी को पूछताछ के लिए बुलाया।इसी दिन फिर सेकृष्णा पुनिया सेपूछताछ की गई। अबमुख्यमंत्री के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की।

छापे के दौरानईडी के अधिकारी पीपीई किट पहने नजर आए।

सुरजेवाला ने कहा-गहलोत के विधायक डरने वाले नहीं
इन छापों परकांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि डराने, धमकाने के लिए ईडी के छापे मारे जा रहे हैं। उन्होंनेजनमत को चुनौती दी है। उन्होंने 20 और 21 जुलाई को इनकम टैक्स और ईडी के साथ हमारी विधायक कृष्णा पूनिया के पास सीबीआई भेज दी। दिल्ली में बैठे हुक्मरानों का ये दबाव डालने का हथकंडा था।

सुरजेवाला ने कहा कि21 जुलाई को मुख्यमंत्री के ओएसडी को सीबीआई ने बुलाया था।अबअग्रसेन गहलोत निशाना बनाए गए हैं। जो कि ना राजनीति में हैं ना उनका इससे कोई सरोकार है। उनके घर ईडी के छापे डाले गए हैं। मोदी ने देश में रेड राज पैदा किया हुआ है। इससे राजस्थान डरने वाला नहीं है। प्रदेश के 8 करोड़ लोग घबराने वाले नहीं हैं। इन धमकियों से आपने दूसरे राज्यों में किसी और को डरा लिया होगा। लेकिन राजस्थान की जनता और गहलोत के विधायक डरने वाले नहीं। ना ही हमारी सरकार अस्थिर होने वाली है। आपने राजस्थान के स्वाभिमान को चुनौती दी है।

क्या है फर्टिलाइजर स्कैम

  • साल 2017 में भाजपा ने गहलोत सरकार पर फर्टिलाइजर सब्सिडी में घोटाले का आरोप लगाया था। केंद्र में यूपीए की सरकार थी। यह घोटाला कस्टम अफसरों द्वारा एक खेपपकड़ने के दौरान सामने आया था। नियमों के मुताबिक, फर्टिलाइजर का निर्यात नहीं किया जा सकता।
  • भाजपा ने आरोप लगाया कि अग्रसेन गहलोत ने इंडियन पोटाश लिमिटेड सेफर्टिलाइजर खरीद कर किसानों को नहीं दिया।उस समय अग्रसेन गहलोत ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था।उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं।
जोधपुर स्थित गहलोत का फॉर्म हाउस। यहीं पर उनकी कंपनीअनुपम कृषि का ऑफिस है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

यह फोटो अग्रसेन गहलोत के फॉर्म हाउस का है। ईडी की टीम पीपीई किट पहनकर पहुंची।