बुधवार को वायदा बाजार में सोने की मांग बढ़ने के कारण सटोरियों ने सोने की ज्यादा खरीदारी की, जिसके चलतेसोने का भाव 511 रुपए बढ़कर 50,038 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इसी तरह, वायदा कारोबार में चांदी भी ज्यादा डिमांड के चलते 3,383 रुपए बढ़कर 60,725 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
सोने की कीमत में उछाल
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त में डिलीवरहोने वाले सोने की कीमत 511 रुपए या 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,038 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 7,357 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.90% की बढ़त के साथ 1,860.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
चांदी की कीमत में बढ़त
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर डिलीवरके लिए चांदी की कीमत 3,383 रुपए या 5.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,725 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 15,445 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 5.07% की बढ़त के साथ 22.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
मंगलवार को भी रहा था उछाल
मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 159 रुपए या 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,186 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 7,508 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 1,295 रुपए या 2.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,300 रुपए प्रति किग्रा हो गई थी, जिसमें 18,458 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।