दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली बजाज ऑटो को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 528 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है। एक साल पहले इसी अवधि में हुए लाभ 1,125.67 करोड़ रुपए की तुलना में यह 53 प्रतिशत कम है। कंपनी ने बुधवार को अपना वित्तीय परिणाम जारी किया। दूसरी ओर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का भी लाभ बढ़कर 193 करोड़ रुपए पहुंच गया।
लॉकडाउन की वजह से मांग कम रही
बजाजने कहा कि उसका रेवेन्यू 60.3 प्रतिशत गिर कर 3,079 करोड़ रुपए इसी अवधि में रहा है। रेवेन्यू में गिरावट बिक्री में कमी से हुई है। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही कोविड-19 के लॉकडाउन की वजह से चुनौतीपूर्ण रही है। इसका कारण यह है कि कंटेनमेंट मेजर्स की वजह से सप्लाई चेन बाधित रहने के साथ मांग में कमी रही। बजाज ऑटो ने जून तिमाही में 4 लाख 43 हजार 103 यूनिट बेची थी। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह बिक्री 12 लाख 47 हजार 174 यूनिट रही। इसमें करीबन 65 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।
अप्रैल में मोटर साइकिल की बिक्री शून्य रही
कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में मोटर साइकिल की बिक्री अप्रैल में पूरे महीने के दौरान शून्य थी। जबकि मई महीने में भी इस पर बुरा प्रभाव देखा गया। जून महीने में हालांकि बिक्री में रिकवरी देखी गई और उद्योग की तुलना में बजाज ऑटो ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बजाज ऑटो ने कहा कि घरेलू मोटरसाइकल बाजार में हिस्सेदारी जून तिमाही में 20.7 प्रतिशत रही है जो मार्च में 18.5 प्रतिशत थी।
स्पोर्टस सेगमेंट में बजाज मार्केट लीडर
इसी तरह स्पोर्टस सेगमेंट में बजाज ऑटो लगातार मार्केट लीडर है। इसकी बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 59 प्रतिशत रही है। वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में यह 44.7 प्रतिशत थी। हालांकि तिपहिया पैसेंजर करियर में इसकी हिस्सेदारी 44 प्रतिशत से घट कर 23 प्रतिशत रह गई है।कंपनी ने कहा कि बाजार हिस्सेदारी में गिरावट आई है। कोविड की वजह से मांग में कमी होने से यह हुआ है। हालांकि कंपनी का लाभ विश्लेषकों की उम्मीद के मुताबिक रहा है।
निर्यात में 54 प्रतिशत की कमी
कुल निर्यात वित्त वर्ष 2021 में 54 प्रतिशत गिरा है। अफ्रीका के निर्यात में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि लैटिन अमेरिका के निर्यात में 63 प्रतिशत की कमी आई है। एसियान देशों के निर्यात में 67 प्रतिशत की गिरावट आई है। पहली तिमाही में कुल खर्च 2,735 करोड़ रुपए रहा है। इसमें 58.7 प्रतिशत की गिरावट आई है। बजाज ऑटो के पास सरप्लस कैश और इसके बराबर 14,332 करोड़ रुपए जून तिमाही में था।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीजका लाभ 70 प्रतिशत बढ़ा
उधर दूसरी ओर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मुनाफा जून तिमाही में 70 प्रतिशत बढ़कर 193 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान अवधि में यह 104 करोड़ रुपए था। कंपनी ने बुधवार को अपना रिजल्ट जारी किया। कंपनी ने बताया कि इक्विटीज और उससे जुड़े बिजनेस में मजबूत वृद्धि रही है। इससे इसके लाभ में बढ़त दिखी है। इसका रेवेन्यू इसी अवधि में 36 प्रतिशत बढ़कर 546 करोड़ रुपए रहा है। यह एक साल पहले समान अवधि में 402 करोड़ रुपए था।
ग्राहकों की संख्या 49 लाख रही
कंपनी ने कहा कि इसके ग्राहकों की संख्या 49 लाख रही है। जून तिमाही में इसने 80 हजार नए ग्राहक जोड़े हैं। कंपनी पूरी तरह से इस समय डिजिटल काम कर रही है। इसमें खातों को खोलने से लेकर सभी तरह की चीजें अप्रैल से डिजिटल कर दी गई हैं। कंपनी के पास 1.5 मिलियन एक्टिव क्लाइंट हैं। कंपनी का रिटेल और इससे संबंधित बिजनेस का रेवेन्यू 70 प्रतिशत बढ़कर 354 करोड़ रुपए रहा है।