प्रदेश में फिर से रिकॉर्ड 745 मरीज ठीक होकर पहुंचे घर, कोरोना की वजह से 8 ने तोड़ा दम

प्रदेश में कोरोना को हराने वाले मरीजों की संख्या हर रोज रिकॉर्ड दर्ज कर रही है। बुधवार को भी रिकॉर्ड 745 मरीजों ने कोरोना को हराया, जिससे रिकवरी रेट 77 फीसद के करीब पहुंच गया। हालांकि 724 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 28 हजार को पार कर गई। वहीं 8 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई। 190 की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 155 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 35 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।

  • पिछले 24 घंटों में 724 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 28186 पर पहुंच गया। इसमें से 21697 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं, जबकि 6117 मरीजों का इलाज चल रहा है। 17 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 174, गुड़गांव में 149, हिसार में 67, पंचकूला में 65, अंबाला में 55, करनाल में 53, नारनौल में 35, पलवल में 28, पानीपत में 21, कैथल व झज्जर में 17-17, रोहतक में 13, कुरुक्षेत्र में 7, भिवानी व सिरसा में 3-3 तथा यमुनानगर में 2 संक्रमित मिले।
  • इसके साथ ही रोहतक में 154, सोनीपत में 128, गुड़गांव में 119, अंबाला में 103, फरीदाबाद में 98, नूंह में 36, हिसार में 30, पलवल व नारनौल में 14-14, भिवानी में 13, कैथल व झज्जर में 10-10, सिरसा में 7, पानीपत व पंचकूला में 4-4 तथा यमुनानगर में 1 मरीज ठीक होकर घर लौटा। वहीं गुरुग्राम व फरीदाबाद में 2-2, अंबाला, झज्जर, नूंह व सिरसा में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।
  • स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 4,77,412 पर पहुंच गया है, जिसमें 4,43,585 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 5641 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.97 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 76.98 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 23 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 18833 पर पहुंच गया है। कोरोना से 372 मौतों से मृत्युदर 1.33 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 3372 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 372 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 267 पुरूष और 105 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 118, फरीदाबाद में 114, सोनीपत में 28, रोहतक में 20, पानीपत में 11, करनाल व अंबाला में 10-10, नूंह व पलवल में 9-9, रेवाड़ी, हिसार व झज्जर में 8-8, भिवानी में 5, जींद में 4, यमुनानगर में 3, फतेहाबाद व सिरसा में 2-2 तथा कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


कोरोना की जांच के लिए एक व्यक्ति का सैंपल लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम।