मौत के 38 दिन बाद सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए उनके फैन्स ने डिजिटल प्रोटेस्टकिया। यह प्रदर्शन वकील ईशकरण की अपील पर हुआ। #Candle4SSR के साथ लोगों ने सुशांत को श्रद्धांजलि भी दी। इस प्रदर्शन में पीएम मोदी से सुशांत की मौत के लिए सीबीआई जांच की मांग करने वाले सांसदसुब्रह्मण्यम स्वामी भी शामिल रहे। उन्होंने जलती हुई मोमबत्ती के साथ अपनी फोटो शेयर की।
लाइव आए ईशकरण भंडारी
सोशल मीडिया में हर दिन फैंस सुशांत को न्याय दिलाने के लिए नए-नए हैशटैग कर रहे हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि कुछ बड़ी हस्तियां रिया चक्रवर्ती, रूपा गांगुली, सुब्रह्मण्यम स्वामी और शेखर सुमन भीमामले में सीबीआई जांच करवाने के पक्ष में हैं। सुब्रह्मण्यमस्वामी ने इस केस की कमान अब एडवोकेट ईशकरणभंडारी के हाथ में दे दी है। ईशकरणने अपने ट्विटर हैंडल से एक लाइव सेशन भी इसी मुद्दे पर किया।
##
इस प्रदर्शन में सुशांत की पूर्व गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडेभी शामिल हुईं। अंकिता ने दीया जलाकर सुशांत की आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की। उन्होंने लिखा- आशाएं और दुआएं। हमेशा मुस्कुराते रहो, जहां भी हो। इसके पहले भी अंकिता ने 14 जुलाई को सुशांत की मौत को एक महीना पूरा होने पर जलते हुए दीये की फोटो शेयर की थी।
####