कोरोना संक्रमण के कारण बंद पड़ी वेस्ट टू वंडर पार्क से दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को पिछले चार माह में करोड़ों रुपए का आर्थिक घाटे का सामना करना पड़ा है। दिल्ली सरकार ने कई पर्यटन स्थल को खोलने की मंजूरी दी है इसे देखते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के उद्यान विभाग के अधिकारी 17 मार्च से कोरोना संक्रमण के कारण बंद पड़ी वेस्ट टू वंडर पार्क को खोलने के लिए प्लानिंग करनी शुरु कर दी है।
साउथ एमसीडी के प्रवक्ता राधाकृष्णन के अनुसार वेस्ट टू वंडर पार्क से साउथ एमसीडी को मई और जून के महीने में करोड़ों का लाभ होता है। पर कोरोना के कारण सुरक्षा के कारणों से पार्क को बंद करना पड़ा है। अब इस पार्क को आरोग्य एप, सोशल डिस्पेंसिंग के नियमों के साथ इस पार्क में आने वाले पर्यटकों के लिए सुरक्षा के साथ खोलने की तैयारी कर रही है।
दक्षिणी निगम के एक अधिकारी ने बताया कि मई और जून के महीने में वेस्ट वंडर पार्क में आने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक होती थी। दिल्ली के लोग वेस्ट टू वंडर पार्क को एक टूरिस्ट स्पॉट समझ रहें है। इसके साथ रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप के पास रहने के चलते लोगों को यहां पहुंचने में भी कोई परेशानी नहीं होती थी। 2019 जून के महीने में पार्क में सबसे अधिक पर्यटक आए थे। इस दौरान कुल 3 लाख 16 हजार 185 लोगों ने पार्क देखा था और इससे दक्षिणी निगम को 1 करोड़ 41 लाख 84 हजार 520 रुपये का राजस्व अर्जित हुआ था।