हरियाणा में अनलॉक-2 का 23वां दिन है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच अम्बाला छठा जिला बन गया है, जहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार के पार चली गई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 8127 मरीज गुड़गांव में, 6853 मरीज फरीदाबाद में, 2525 मरीज सोनीपत में 1191 मरीज रोहतक में, 1108 रेवाड़ी में और अब 1052 मरीज अम्बाला में हो गए हैं।
यमुनानगर के रादौर में ट्रक ड्राइवर पॉजिटिव मिला
यमुनानगर के रादौर में एक ट्रक ड्राइवर पॉजिटिव मिला है। यह ड्राइवर कुछ दिन पहले बिहार से लौटा था। स्वास्थ्य विभाग अब ड्राइवर के संपर्क में आने वाले लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रहा है।
प्रदेश में 190 मरीजों की हालत नाजुक
प्रदेश में 190 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें से 155 अॉक्सीजन पर सांस ले रहे हैं जबकि 35 वेंटीलेटर पर हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज फरीदाबाद और गुड़गांव के शामिल हैं।
कोरोना से घटाई हरियाली तीज की रौनक
कोरोना ने हरियाली तीज की रौनक घटा दी है। प्रदेशभर के बाजारों की ये हालत है कि यहां भीड़ नहीं है। बाजारों में ब्यूटीपॉर्लर, महेंदी लगाने वाले, मिठाई के दुकानदारों पर भी इस बार तीज के दिन भीड़ नहीं दिख रही है। दुकादारों का कहना है कि कोरोना का त्योहार पर पूरा असर दिख रहा है।
अब तक 3372 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 372 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 267 पुरूष और 105 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 118, फरीदाबाद में 114, सोनीपत में 28, रोहतक में 20, पानीपत में 11, करनाल व अंबाला में 10-10, नूंह व पलवल में 9-9, रेवाड़ी, हिसार व झज्जर में 8-8, भिवानी में 5, जींद में 4, यमुनानगर में 3, फतेहाबाद व सिरसा में 2-2 तथा कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।