साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में हाल ही में आसमान में तारों की तरह टिमटिमाते ड्रोंस ने कोरोना से बचाव का संदेश दिया। सियोल में हेन नदी के ऊपर पर आसमान में सैकड़ों ड्रोंस इकट्ठा हुए और सोशल डिस्टेंसिंग, हैंडवॉश, मास्क लगाने का अनुरोध करने के साथ स्वास्थ्य कर्मियों का धन्यवाद अदा किया। यह आयोजन साउथ कोरिया में कोरोना के मामले नियंत्रित होने की खुशी में आयोजित किया गया था।
इस पहल में 300 ड्रोंस शामिल हुए
देशवासियों को महामारी से बचाव के लिए दिए गए इस संदेश में 300 ड्रोंस शामिल किए गए। इसे देखने के लिए हेन नदीं के तट पर लाखों लोग इकट्ठा हुए। हर एक तस्वीर को 10 मिनट तक बनाए रखा गया।
10 मिनट तक फ्रंटलाइन वर्करों का शुक्रिया अदा किया
इस लाइट शो के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को महामारी में उनके योगदान के लिए और देशवासियों को कोरोना से लड़ने लिए शुक्रिया अदा किया गया।
कोरोना के 63 नए मामले आए
साउथ कोरिया में कोविड-19 के नियंत्रण में आने की घोषणा करने के कुछ ही दिन बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए हैं। यहां के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (केसीडीसी) ने बुधवार को बताया कि घनी आबादी वाले सियोल महानगरीय क्षेत्र में कम से कम 36 नए मामले सामने आए, जहां करीब पांच करोड़ 10 लाख लोग रहते हैं।
297 लोगों की मौत हुई
साउथ कोरिया में अभी कोरोना वायरस संक्रमण के 13,879 मामले हैं और 297 लोगों की इससे जान गई है। इस बीच, सरकार ने बुधवार को दो सैन्य विमान इराक भेजकर वहां फंसे करीब 300 दक्षिण कोरियाई नागरिक वापस लाने की घोषणा भी की है।