वर्तमान शिक्षा सत्र तक शिक्षा निदेशक को दिल्ली में ही बने रहने दिया जाए- सिसोदिया

उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शुक्रवार पत्र लिखकर कहा कि वर्तमान शिक्षा सत्र (मार्च 2021) तक शिक्षा निदेशक को दिल्ली में ही बने रहने दिया जाए। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि कोरोना के कारण इस समय पूरा देश एक अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है। कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन का सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा है।

स्कूल और यूनिवर्सिटी पूरी तरह बंद है। दिल्ली में बामुश्किल, कदम-ब-कदम योजना बनाते हुए संकट के इस दौर में भी किसी तरह बच्चों की शिक्षा को जारी रखने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में इस संकट के बीच दिल्ली के शिक्षा निदेशक को अचानक हटाए जाने से दिल्ली सरकार की कोशिशों को बहुत नुकसान पहुंचेगा।

सिसाेदिया ने सवाल भी किया कि विनय भूषण को शिक्षा निदेशक का कार्यभार मिले मात्र एक वर्ष ही हुआ। फिर उन्हें इस पद से हटाने की ऐसी जल्दबाजी क्यों? बता दें केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने गुरुवार को 10 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए। इसमें दिल्ली के 7 आईएएस अधिकारियों को अंडमान निकोबार और चंडीगढ़ और तीन को दिल्ली ट्रांसफर किया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

The education director should be allowed to remain in Delhi till the current education session – Sisodia