कुंभकार समुदाय का सशक्तिकरण समग्र विकास की दिशा में बड़ा कदम: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि वंचित तबके कुंभकार समुदाय का सशक्तिकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक प्रमुख कदम है। शाह ने अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में कुंभकार समुदाय के सदस्यों को 100 इलेक्ट्रिक चाक का वितरण करते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान में वंचित वर्गों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की कुंभकार सशक्तिकरण योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल समुदाय का सशक्तिकरण होगा बल्कि परंपरागत शिल्प को भी प्रोत्साहन मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान शाह ने पांच कुंभकार शिल्पकारों से भी बातचीत भी की। आयोग ने इलेक्ट्रिक चाक चलाने के लिए 100 शिल्पकारों को 10 दिनों का प्रशिक्षण दिया है और इन्हीं को चाक और अन्य उपकरण प्रदान किये गये हैं।

शाह ने कहा कि केंद्र सरकार कुंभकार समुदाय के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है जिससे बेहतर आजीविका अर्जन कर सके। इलेक्ट्रिक चाक का वितरण प्रधानमंत्री की ओर से गुजरात के लोगों को उपहार है। उन्होंने कहा कि कुंभकार के उत्पादों को रेलवे ने खरीदने का समझौता किया है जिससे उन्हें लाभ होगा। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष वी के सक्सेना ने बताया कि देशभर में 17 हजार से ज्यादा कुंभकार शिल्पकारों को इलेक्ट्रिक चाक का वितरण किया जा चुका है और इससे लगभग 70 हजार लोगों को लाभ मिल रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Empowering Kumbhakara community is a big step towards holistic development: Shah