हत्या, लूट, स्नैचिंग व चोरी के दो मामलों में शामिल एक आरोपी को क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से देसी कट्टा और दो कारतूस भी बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-7 थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस पीआरओ धारणा यादव के अनुसार आरोपी का नाम सोनू पुत्र कर्मवीर है और पलवल जिले के इस्लामाबाद गांव का रहने वाला है।
पीआरओ के अनुसार यह बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है। यह पहले भी कई बार चोरी, लूट, मारपीट और स्नैचिंग के मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी से जो अवैध हथियार बरामद हुआ है वह उसने लूटपाट में उपयोग करने के इरादे से 15 दिन पहले यूपी के मथुरा जिले से खरीदा था। पीआरओ के अनुसार आरोपी के खिलाफ कैंप थाना पलवल, सिटी थाना पलवल, सराय ख्वाजा थाना फरीदाबाद में लूट, चोरी, स्नैचिंग और मारपीट के मामले दर्ज हैं।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिल पलवल में दो व्यक्तियों की हत्या भी की है। इस संबंध में पलवल थाने की पुलिस को सूचना दे दी गई है।अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी, जिससे उससे सभी मामलों के बारे में पूछताछ की जा सके।