गुड़गांव में गैंगस्टर कौशल के नाम पर नगर निगम के ठेकेदार से 20 हजार रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। शिकायत के अनुसार आधी रात स्कूटी सवार तीन बदमाश ठेकेदार के कार्यालय पहुंचे और 20 हजार की रंगदारी मांगी। आरोपियों ने रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। सेक्टर-9 प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि मामला दर्ज कर यह जांच की जा रही है आरोपियों ने धौंस जमाने के लिए गैंगस्टर का नाम लिया या आरोपी गैंगस्टर के ही गुर्गे हैं। खेड़ला गांव निवासी संदीप नगर निगम में ठेकेदार है।
उसका सेक्टर-4/7 चौक पर दफ्तर है। बुधवार देर रात वह अपने दोस्त नूतन के साथ दफ्तर में सो रहा था। रात करीब सवा 12 बजे दफ्तर के शटर पर किसी ने जोर-जोर से आवाज दी। ठेकेदार ने शटर खोला तो सोमनाथ उर्फ बंटी, गौरव व साहिल शर्मा नामक तीन युवक खड़े थे। बंटी ने ठेकेदार को धमकाते हुए कहा कि वो गैंगस्टर कौशल के गैंग का गुर्गा है।
जिंदा रहना है तो मुझे 20 हजार रुपए दे दो। इस पर ठेकेदार घबरा गया और उसने कहा कि उसके पास रुपए नहीं है, जिस पर आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि सुबह तक 20 हजार का इंतजाम कर लो, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ। इसके बाद तीनों आरोपी स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए। घटना के बाद ठेकेदार ने पुलिस को सूचित कर दिया। गुरुवार को ठेकेदार ने थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज करा दिया।