देश में कोरोना से अब तक 16 हजार 904 मौतें हुईं, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 7610 की जान गईतमिलनाडु, महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया, इससे पहले बंगाल, झारखंड में बढ़ाया गया था
दैनिक भास्कर
Jun 30, 2020, 03:08 PM IST
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 68 हजार 315 हो गई है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन बन जाने के बाद उसके टीकाकरण की तैयारियों को लेकर एक बैठक की। इसमें भारत और ग्लोबल स्तर पर बनाई जा रही वैक्सीन के मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कोविड के खिलाफ टीकाकरण की कोशिशों में भारत की जिम्मेदारी को दोहराया। मोदी ने अफसरों को बेहतर तरीके से और समय पर टीकाकरण करने के लिए तकनीक का भी इस्तेमाल करने को कहा। उन्होंने इसके लिए तत्काल योजना बनाने पर जोर दिया।
covid19india.org के मुताबिक, सोमवार को 18 हजार 339 नए मरीज सामने आए और 13 हजार 497 ठीक हो गए। तमिलनाडु में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में यहां रिकॉर्ड 3949 मरीज बढ़े, यह संख्या 5वें दिन 3500 से ज्यादा रही। सबसे ज्यादा संक्रमितों वाले राज्यों में यह दूसरे नंबर पर आ गया है। सोमवार को देश में 417 लोगों की जान गई।