मुंडका इलाके में घेवरा मोड़ के पास शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने रोहतक से दिल्ली क्रिकेट खेलने आ रहे 2 दोस्तों को कुचल दिया। हादसे के बाद दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान आकाश और कपिल के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक शहजाद खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक आकाश अपने परिवार के साथ हकीकत नगर, जनता कालोनी, रोहतक में रहता था।
इसके परिवार में पिता सुधीर कुमार व अन्य सदस्य हैं। वह रोहतक में ही एक निजी बैंक में नौकरी करता था। वहीं कपिल परिवार के साथ एकता कालोनी, रोहतक में रहता था। कपिल रोहतक के ही एक कॉलेज से बीए फाइनल कर रहा था। शनिवार को बैंक की छुट्टी होने के कारण आकाश अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने दिल्ली के बक्करवाला में आ रहा था। आकाश और कपिल दोनों एक स्कूटी पर थे। दिल्ली मुंडका इलाके में घेवरा मोड़ के पास मेट्रो पिलर नंबर-661 के पास ट्रक ने दोनों को कुचल दिया।