अनुपम खेर की मां दुलारी कोरोना संक्रमण से उबरीं, एक्टर ने वीडियो शेयर कर लिखा- आप सभी के प्यार और दुआओं का शुक्रिया

अनुपम खेर की मां दुलारी शुक्रवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गईं। मां को घर लाने पहुंचे अनुपम ने उनका एक वीडियो बनाया था, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर किया। दुलारी खेर कोरोनावायरस संक्रमित थीं। अब वे पूरी तरह से संक्रमण से उबर चुकी हैं।अनुपम ने लिखा- वह दिन जब मेरी मां अस्पताल से वापस आ गईं। दुलारी को 12 जुलाई को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसकी जानकारी भी अनुपम ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी।

मां की तबीयत को लेकर चिंतित थे अनुपम

अनुपम ने लिखा- दुलारी रॉक्स। अनुपम ने अपनी पोस्ट में लिखा- पिछले दिनों मां को आइसोलेशन वॉर्ड से हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था। मुझे उन्हें 5 बजे लेने जाना था। वे मेरा इंतजार कर रही थीं। एक बार फिर में आप सभी के प्यार और दुआओं का शुक्रिया अदा करता हूं। अनुपम आगे लिखते हैं- मैं इस बात कहने को लेकर वहम में था कि दुलारी रॉक्स। पर उन्होंने वाकई ऐसा कर दिखाया। उन्होंने व्हीलचेयर से कार तक आने से इनकार कर दिया। उनकी सेहत लगातार अच्छी बनी रहे, कृपया इसके लिए प्रार्थना करिएगा। वह भी अपना प्यार आप सभी को भेजेंगी। शुक्रिया।

##

अनुपम की रिपोर्ट निगेटिव आई थी

अनुपम खेर ने 12 जुलाई को एक वीडियो ट्वीट कर बताया था कि उनकी मां दुलारी कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया था कि भाई राजू खेर, राजू की पत्नी रीमा और भतीजी वृंदा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अनुपम ने अपना भी कोरोना टेस्ट करवाया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अनुपम ने यह ट्वीट बच्चन फैमिली के कोरोना पॉजिटिव आए जाने के बाद किया था। बच्चन परिवार का अभी नानावटी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


वीडियो अनुपम खेर के सोशल मीडिया से साभार