पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रही है। हर दिन ऐसे केस सामने आ रहे हैं जो लोगों को हैरान कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड से खुद को अलग कर चुके अनुभव सिन्हा, सुधीर मिश्रा, हंसल मेहता, केतन मेहता और सुभाष कपूर महामारी के बीच जीवन के अनुभवों पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। ये पांचों फिल्म मेकर कोरोना से प्रभावित हुई मानवता की कहानियों पर काम कर रहे हैं।
ड्राइवर के कारण मिला आइडिया
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अनुभव सिन्हा ने बताया- यह बहुत ही इंटरेस्टिंग टाइम है, हालांकि इसे इंटरेस्टिंग कहना सही नहीं है। सुधीर भाई का ड्राईवर कोरोना पॉजिटिव था, लेकिन उसे हॉस्पिटल में एक बेड तक नहीं मिला। हम उसे अस्पताल में बिस्तर दिलाने के लिए हर कहीं फोन कर रहे थे। उस रात मेरे दिमाग में आया कि हमें उसको डॉक्यूमेंट करना चाहिए।
इसे करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता था कि इसे अलग-अलग फिल्म मेकर अपने ढंग से देखें। सुधीर भाई के पिताजी की डेथ भी कोरोना टाइम में हुई। हमने इरफान को खोया और हम उनके जनाजे पर भी नहीं जा पाए। निकलूं कि नहीं निकलूं। तिग्मांशु को पुलिस से झगड़ा करना पड़ा। वह कह रहा था कि मैं तो जाऊंगा। भाई है मेरा।
कहानियों का ऐसा होगा एंगल
अनुभव ने आगे बताया कि वे अनुराग कश्यप को भी इसका हिस्सा बनाना चाहते थे, लेकिन अनुराग के दूसरे प्रोजेक्ट्स में फंसे होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया। फिल्म में कौन किस कहानी पर काम कर रहा है, इसके बारे में अनुभव कहते हैं- हंसल की कहानी थोड़ी कॉमिक और थोड़ी ट्रेजिक रहेगी। सुधीर भाई पॉलिटिकल पॉइंट से बनाएंगे। सुभाष भी पॉलिटिकल हैं, लेकिन अलग कहानी होगी। मैं अभी भी अपनी कहानी के लिए संघर्ष कर रहा हूं। मैं रोमांस रहस्य और नॉस्टैल्जिया के साथ फिल्म बनाना चाहता हूं।
बाकी फिल्ममेकर्स की राय
प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए सुभाष कपूर ने कहा- “दुनिया ने पहले कभी भी ऐसा कुछ नहीं देखा है। इस वक्त को लिखने और आसपास की कहानियों का पता लगाने के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण समय है। मैं इस तरह के दिमाग वाले दोस्तों के साथ इस यात्रा के लिए तत्पर हूं।”
सुधीर मिश्रा के अनुसार उन्हें नवंबर तक फिल्म के शुरू होने की उम्मीद है। वे कहते हैं- “अगर किसी को घर के अंदर शूटिंग करनी है, तो यह आसान है। लेकिन अगर कहानी आउटडोर शॉट्स, भीड़ की मांग करती है, जिसे आप एक राजनीतिक कहानी मानते हैं। तो हमें यह देखना होगा कि वह किस समय तक संभव है।
ये भी पढ़ें