हिंदू कैलेंडर के अनुसार जुलाई के पांचवे हफ्ते की शुरुआत गोस्वामी तुलसीदास जयंती से हो रही है। हफ्ते के दूसरे दिन मंगला गौरी व्रत किया जाएगा। इसके बाद गुरुवार को सावन शुक्लपक्ष की पवित्रा एकादशी का व्रत किया जाएगा। इसके बाद अगस्त के पहले ही दिन शनि प्रदोष का व्रत किया जाएगा। इस सप्ताह उधमसिंह शहीद दिवस और लोकमान्य तिलक पुण्यतिथि जैसे महत्वपूर्ण दिन भी रहेंगे। ज्योतिषीय नजरिये से भी ये हफ्ता खास रहेगा। इस हफ्ते में शनिवार को बुध और शुक्र का राशि परिवर्तन भी हो रहा है। इसके साथ ही शुभ मुहूर्त भी रहेंगे।
27 जुलाई से 1 अगस्त तक का पंचांग
27 जुलाई, सोमवार – श्रावण शुक्लपक्ष, सप्तमी, गोस्वामी तुलसीदास जयंती
28 जुलाई, मंगलवार – श्रावण शुक्लपक्ष, अष्टमी और नवमी, मंगला गौरी व्रत
29 जुलाई, बुधवार – श्रावण शुक्लपक्ष, दशमी,
30 जुलाई, गुरुवार – श्रावण शुक्लपक्ष, एकादशी, पवित्रा एकादशी
31 जुलाई, शुक्रवार – श्रावण शुक्लपक्ष, द्वादशी, शहीद उधमसिंह पुण्यतिथि
1 अगस्त, शनिवार – श्रावण शुक्लपक्ष, त्रयोदशी, लोकमान्य तिलक पुण्यतिथि
2 अगस्त, रविवार – श्रावण शुक्लपक्ष, चतुर्दशी
अन्य महत्वपूर्ण दिन और जयंती
27 जुलाई, सोमवार – गोस्वामी तुलसीदास जयंती
31 जुलाई, शुक्रवार – शहीद उधमसिंह पुण्यतिथि
1 अगस्त, शनिवार – लोकमान्य तिलक पुण्यतिथि
ज्योतिषिय नजरिये से ये सप्ताह
29 जुलाई, बुधवार – सर्वार्थसिद्धि योग
1 अगस्त, शनिवार – बुध का राशि परिवर्तन,
1 अगस्त, शनिवार – शुक्र का राशि परिवर्तन