राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर मेट्रो रेल का परिचालन बंद हो। पर दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारी अपने ग्राहकों घरों से मेट्रो स्टेशन तक लास्ट माइल कनेक्टिविटी की सुविधा पर तेजी से काम कर रहे हैं। अब दिल्ली के 20 मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को घर से मेट्रो स्टेशन तक पहुंचाने के लिए डीएमआरसी एक स्थान से बस, ऑटो और ई-रिक्शा उपलब्ध करवाएगी। बता दें कि डीएमआरसी 27करोड़ रुपए के लागत से यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिवटी की सुविधा देने के लिए 61स्टेशनो में 20 स्टेशनों पर मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन सिस्टम का काम कर रही है। जिसमें से डीएमआरसी ने अब 20 मेट्रो स्टेशनों पर मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन सिस्टम डेवलप करने का काम पुरा कर लिया है और जुलाई के अंत तक इस काम को शुरू कर अगले सात माह में पुरा कर लिया जाएगा।
ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात | डीएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार इस योजना के तहत इसके लिए स्टेशनों पर अलग से पब्लिक ट्रांसर्पोट के लिए स्टैंड तैयार किया जाएगा। मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन सिस्टम का फायदा यह भी होगा मेट्रो स्टेशनों पर वाहनों से यातायात जाम की समस्या नहीं होगी।
इन मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी लास्ट-माइल कनेक्टिवटी की सुविधा | आजादपुर, समयपुर बादली, हैदरपुर, पालम, शकुरपुर, शालीमार बाग, रोहिणी सेक्टर 18, नेताजी सुभाष पैलेस, राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग वेस्ट, डाबड़ी मोड़, दिल्ली कैंट, धौला कुआं, मजलिस पार्क, ईएसआई अस्पताल, जनकपुरी वेस्ट, मायापुरी, मोती बाग, नारायणा विहार, मोती बाग, बंसत विहार ।