रेहड़ी-पटरी वाले सुबह 10 से रात 8 बजे तक कर सकेंगे व्यवसाय

दिल्ली सरकार ने रेहड़ी पटरी और फेरीवालों को काम और व्यवसाय को फिर से शुरू करने की अनुमति के सोमवार को आदेश जारी किए। वह सुबह 10.00 बजे से रात 8.00 बजे तक काम कर सकेंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति थी और उन्हें काम करने की अनुमति नहीं दी जा रही थी।

इस संबंध में दिल्ली सरकार रेहड़ी-पटरी वालों के लिए विशेष आदेश जारी कर रही है कि रेहड़ी पटरी और हॉकर को भी आज से अपना काम शुरू करने दिया जाएगा। वे आज से अपना काम शुरू कर सकते हैं। कोरोना महामारी और संक्रमण को रोकने लागू लॉकडाउन के चलते बड़े पैमाने पर छोटे स्तर के और व्यक्तिगत व्यवसाय प्रभावित हुए, जिसमें रेहड़ी पटरी विक्रेता सबसे अधिक प्रभावित समूहों में से एक है। केजरीवाल ने कहा कि सभी को कोविड-19 के प्रसार से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सभी एहतियातन उपायों को सुनिश्चित करना होगा।

दिल्ली दूसरे से 10वें नंबर पर

केजरीवाल ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी गिरावट आई है। मसलन, कल केवल 21 लोगों की मौत हुई, जबकि जून के महीने में प्रतिदिन 100 से अधिक लोगों की मौत हो रही थी, लेकिन अब 20 से 25 प्रतिदिन मौत हो रही है। पहले 100 लोगों का टेस्ट करते थे, तो 35 लोग कोरोना के निकलते थे, लेकिन अब 100 लोगों का टेस्ट करते हैं, तो केवल 5 लोग कोरोना से बीमार मिलते है। इस तरह पॉजिटिविटी औसत में भी काफी कमी आ गई है। जून के महीने में पूरे देश में दिल्ली दूसरे नंबर पर थी, जहां सबसे अधिक कोरोना था। लेकिन आज दिल्ली 10वें नंबर पर पहुंच गई।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today