कोरोना संक्रमण को रोकने लागू लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हुए युवाओं और कर्मचारियों की कमी झेल रहे उद्यमियों, दुकानदारों व कारोबारियों आदि को एक-दूसरे से मिलाने एवं सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिल्ली सरकार ने सोमवार को वेब पोर्टल jobs. delhi. gov. in लांच किया है।
सोमवार को ऑनलाइन प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह वेब पोर्टल एक तरह से रोजगार बाजार है। जहां नौकरी लेने और नौकरी देने वालों का मिलाप होगा। वेब पोर्टल पर बेरोजगार युवा नौकरी के लिए और एम्प्लॉयर नौकरी देने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है। केजरीवाल ने दिल्ली के लोगो से अपील की कि आइए हम सभी मिल कर अपनी अर्थ व्यवस्था को सुधारने के लिए कदम उठाएं।
वहीं, श्रम मंत्री गोपाल राय ने वेब पोर्टल पर उद्यमी, दुकानदार, कारोबारी या प्रोफेशनल्स से वैकेंसी डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि जॉब की कई प्राइवेट वेबसाइट भी हैं, लेकिन दिल्ली सरकार का वेब पोर्टल बिल्कुल निशुल्क है। यदि कोई दलाल पैसे मांगता है, तो किसी को पैसे देने की जरूरत नहीं है।
जो घर गए, वह अब वापस दिल्ली आ जाएं
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली से बहुत सारे प्रवासी मजदूर भाई तीन महीने पहले दिल्ली छोड़ कर घर चले गए थे। वे सारे लोग वापस भी आने लगे हैं। यह आपकी ही दिल्ली है। उस समय कोरोना बढ़ रहा था और लोग डर कर चले गए थे, लेकिन दिल्ली में कोरोना की स्थिति सुधर रही है। काम धंधे खुलने लगे हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि जो लोग भी घर गए थे, वो अब वापस दिल्ली आ जाएं।
दिल्ली का रिकवरी रेट 88 %, 9 % लोग ही बीमार
केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की स्थिति में सुधार है। आज दिल्ली मॉडल की चर्चा पूरे देश और दुनिया में हो रही है। दिल्ली में रिकवरी रेट 88 प्रतिशत, केवल 9 प्रतिशत लोग अब बीमार है। 2 से 3 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है। केजरीवाल बोले पहले 100 लोगों के टेस्ट में 35 मरीज मिलते थे अब सिर्फ 5 मिल रहे है।
वेब पोर्टल पर ऐस कर सकते है रजिस्ट्रेशन
दिल्ली सरकार के jobs. delhi. gov. in वेब पोर्टल पर जाकर दो विकल्प में से एक का चयन करना होगा। यदि आप नौकरी चाहते है तो मुझे नौकरी चाहिए विकल्प चुने और यदि आपको कर्मचारी की तलाश है तो मुझे स्टॉफ चाहिए विकल्प चुनना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए 10 अंकों वाला अपना मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद ओटीपी नंबर आएगा। इसे आप ओटीपी स्क्रीन पर डालें। यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप अपनी पंसद की जॉब कैटेगरी को चुने और फार्म में मांगी गई जानकारी को भर कर अपना प्रोफाइल बनाएं। इसके बाद आपकी जानकारियों से मिलती हुई जॉब प्रदर्शित हो जाएगी।