कोरोना वायरस के संक्रमण को मजबूती से हराने में दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की मेहनत रंग ला रही है। दिल्ली का रिकवरी रेट 70 प्रतिशत से ऊपर जाने पर सभी कोरोना वॉरियर्स को बधाई। कोरोना को हराने के लिए अभी हम सबको और मेहनत करनी है। यह बात शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहीं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ट्वीट को रि-ट्वीट कर खुशी जाहिर की। दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना रिकवरी रेट पहली बार 70 प्रतिशत के पार हुआ है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट पहली बार 70 प्रतिशत के पार होकर 70.22 प्रतिशत तक पहुंच गया है। यानी कुल मरीजों में से 70 फीसदी ठीक भी हो चुके हैं। कुल 97200 मरीजों में से 68256 ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में अब तक रैपिड एंटिजन से पौने तीन लाख टेस्ट किए
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए अबतक हुए 5.96 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। इनमें से 45 फीसदी से ज्यादा टेस्ट हॉट-स्पॉट और उनके आस-पास रैपिड एंटिजन जांच शुरू करने के बाद पिछले 16 दिनों में किए गए। दिल्ली में 18 जून को रैपिड एंटिजन परीक्षण शुरू किए गए थे। तब से यहां आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटिजन प्रक्रियाओं के माध्यम से कुल 275396 परीक्षण किए गए। यह औसतन रोजाना 17000 परीक्षण हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उनमें करीब 1.5 लाख लोगों का रैपिड-एंटीजन किट के माध्यम से परीक्षण किया गया।
24 घंटे में 2505 नए केस मिले, 55 मरीजों की मौत
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को आए 2505 नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 97200 हो गया है। शनिवार को 2632 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जबकि 55 मरीजों ने दम तोड़ दिया। अभी तक 68256 को छुट्टी मिल चुकी है, वहीं 3004 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कुल एक्टिव केस 25940 हैं।