3 साल के रूसी बच्चे को चेन्नई के अस्पताल में कृत्रिम हार्ट और पम्प लगाए गए, अस्पताल पहुंचने से पहले उसे दो बार दिल का दौरा पड़ चुका था

चेन्नई के एक निजी अस्पताल में 3 साल के रूसी बच्चे को कृत्रिम हार्ट और कृत्रिम पम्प लगाए गए गए। बच्चा अब स्वस्थ है। यह ट्रांसप्लांट एमजीएम हेल्थकेयर के डॉक्टरों ने किया है। रूसी बच्चे का नाम लेव फेडोरेंको है। वह रेस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी से जूझ रहा था। अस्पताल पहुंचने से पहले उसे दो बार दिल का दौरा पड़ चुका था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Berlin Heart Implantation | Three-year-old Russian Boy Heart Transplant (Berlin Heart) In Chennai Hospital Amid