बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ खुले। डाउ जोंस 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 37 अंक ऊपर खुला। जबकि नैस्डैक 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 85 अंक ऊपर और एसएंडपी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 15 अंक ऊपर खुला। बाजार खुलते समय डाउ जोंस 26416, नैस्डैक 10487 और एसएंडपी 3234 अंक पर कारोबार कर रहे थे।
बुधवार को दुनिया के बाजारों में अनियमित्ता का माहौल रहा। जापान का निक्केई 260 अंक और भारत का निफ्टी 97 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ। जबकि चीन का शंघाई कम्पोसिट 66 अंक, हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 110 अंक और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 6 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि जापान का निक्केई 58 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं इस समय यूके टाइम के FTSE 100, फ्रांस का CAC 40 और रूस का MICEX बढ़त में जबकि जर्मनी का DAX, इटली का FTSE MIB गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।
मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था डाउ जोंस
मंगलवार को डाउ जोंस 0.77 फीसदी यानी 205 अंक की गिरावट के साथ 26379 अंक पर बंद हुआ था। नैस्डैक 1.27 फीसदी यानी 134 अंक की गिरावट के साथ 10402 अंक पर और एसएंडपी 0.65 फीसदी यानी 20 अंक की गिरावट के साथ 3218 अंक पर बंद हुआ था।
अमेरिका: संक्रमण के मामले 44.34 लाख के पार
worldometers वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को अमेरिका में संक्रमण के मामले 45 लाख 102 तक पार पहुंच गए। देश में अब तक 1 लाख 52 हजार 388 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 21 लाख 89 हजार 592 लोग ठीक हो चुके हैं।
अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना की वैक्सीन को बड़ी कामयाबी
अमेरिका की बॉयोटेक कंपनी मॉडर्ना की कोविड-19 वैक्सीन का बंदरों पर पॉजिटिव असर देखा गया है। इस वैक्सीन ने बंदरों की नाक और फेफड़े में संक्रमण को रोक दिया। नाक में वायरस की कॉपी न बनने से वायरस का ट्रांसमिशन नहीं हो पाता है। जब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन का बंदरों पर ट्रायल हुआ था, तब ऐसे नतीजे नहीं आए थे। ऐसे में मॉडर्ना की वैक्सीन को लेकर उम्मीदें और बढ़ गई हैं।
शुरुआती स्टेज में काम करती है हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन: ट्रम्प
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि यह दवा कोरोना के शुरुआती स्टेज में काम करती है। कई मेडिकल वर्कर उनसे सहमत भी है। मई में ट्रम्प ने बताया था कि वे रोज हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन ले रहे हैं। ट्रम्प इसे गेम चेंजर दवा भी बता चुके हैं।
ट्रम्प का कहना है कि कोरोना का टीका तैयार होने पर अमेरिका दूसरे देशों को इसकी सप्लाई कर सकता है। जैसे हमने वेंटिलेटर और अन्य जरूरी चीजें दूसरे देशों को दी थी, वैसे ही हम वैक्सीन भी उन्हें देंगे। अमेरिका में इस साल के आखिर या 2021 की शुरुआत तक टीका तैयार होने की उम्मीद है।
गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय बाजार
बुधवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। आज बीएसई 65.8 अंक नीचे और निफ्टी 23.65 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 502.66 अंक तक नीचे और निफ्टी 121.3 पॉइंट तक नीचे चला गया।
कारोबार के अंत में बीएसई 421.82 अंक या 1.10% नीचे 38,071.13 पर और निफ्टी 97.70 पॉइंट या 0.86% नीचे 11,202.85 पर बंद हुआ। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 4% की गिरावट के साथ बंद हुए। इससे पहले मंगलवार को बीएसई 558.22 अंक ऊपर 38,492.95 पर और निफ्टी 168.75 पॉइंट ऊपर 11,300.55 पर बंद हुआ था।