Amazon पर मिलेंगी NCERT की सभी किताबें:पूरे देश में MRP पर होगी डिलीवरी; स्‍कूल-कॉलेज बल्‍क ऑर्डर भी कर सकेंगे

अब NCERT की किताबें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर मिलेंगी। सोमवार को Amazon इंडिया ने NCERT के साथ अपने टाइ-अप की जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि किंडनगार्डन (KG) से लेकर 12वीं तक की सभी किताबें ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म से सीधे ऑर्डर कर सकेंगे। इसके चलते अब देश के सभी हिस्‍सों में NCERT की किताबें अपने MRP यानी तय दाम पर पहुंचेंगी। स्‍टूडेंट्स और UPSC एस्पिरेंट्स अपने लिए सिंगल बुक्‍स या स्‍कूल-कॉलेज किताबों का बल्‍क ऑर्डर कर सकेंगे। किताबों की डिलीवरी NCERT द्वारा तय डिस्ट्रिब्‍यूशन वेंडर्स की मदद से ही की जाएगी। Amazon पर मिलेंगी NCERT की किताबें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि Amazon और NCERT की ये पार्टनरशिप स्‍टूडेंट्स और टीचर्स के लिए ऑथेटिंक और एफोर्डेबल एजुकेशन पहुंचाने की पहल है। उन्‍होंने कहा, ‘Amazon पर NCERT की किताबें पहुंचा कर हम लाखों ऐसे बच्‍चों को पढ़ाई से जोड़ रहे हैं, जो देश के दूर-दराज के इलाकों में रहते हैं। अब ये किताबें देश के लगभग 20,000 पिनकोड पर बिना किसी देरी के पहुंच जाएंगी।’ उन्‍होंने ये भी क‍हा कि NCERT इस साल अपनी किताबों का उत्‍पादन 3 गुना बढ़ाकर 1.5 करोड़ तक करेगा। किताबें पूरे देश में एक ही रेट पर उपलब्‍ध होंगी। ये खबरें भी पढ़ें… हायर एजुकेशन में पढ़ाए जाएंगे इलेक्‍शन और वोटिंग, UGC ने जारी किया सर्कुलर अब हायर एजुकेशन करिकुलम में वोटर एजुकेशन और इलेक्टोरल लिट्रेसी पढ़ाए जाएंगे। इसके लिए UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने सभी हायर एजुकेशन इंस्‍टीट्यूट्स के लिए सर्कुलर जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें… फर्जी मार्कशीट्स से फॉरेन में एडमिशन: पिता की मौत का बहाना बनाकर पाई स्कॉलरशिप; फिल्‍मी है इस फ्रॉड स्‍टूडेंट की कहानी 30 अप्रैल 2024। पेन्सिलवेनिया, USA की Lehigh University में पढ़ने वाले 19 साल के भारतीय स्‍टूडेंट आर्यन आनंद को US पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। ऐसा क्या हुआ कि USA की इस टॉप यूनिवर्सिटी को अपने इतने खास स्टूडेंट को खुद ही अरेस्ट करवाना पड़ा? आखिर आर्यन ने ऐसा क्या किया था? पूरी खबर पढ़ें…